UP News: मंत्री संजय सिंह गंगवार ने बसपा सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'उस समय कानून नहीं, रावण...'
पीलीभीत (Pilibhit) के बीसलपुर (Beesalpur) तहसील में मंत्री संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) ने बसपा सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री को भी निशाने पर लिया.
UP News: पीलीभीत (Pilibhit) के बीसलपुर (Beesalpur) तहसील में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गन्ना विकास और चीनी मिल मंत्री संजय सिंह गंगवार (Sanjay Singh Gangwar) ने इलाके के बसपा (BSP) सरकार में मंत्री रहे फूलबाबू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने उनकी औकात दिलाने की बात कहते हुए उन्हें रावण बता दिया. मंत्री ने कहा 2017 से पहले यहां बीएसपी के मंत्री के राज में कानून का राज नहीं बल्कि रावण राज्य था. जिसे देखकर लोग घरों में घुस जाया करते थे. वहीं अपनी सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए गुणगान करते नजर आए.
क्या बोले मंत्री?
बीसलपुर में गन्ना विकास और चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मंच से क्षेत्र के पूर्व राज्य मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले इस बीसलपुर का क्या आलम था यह आप भी अच्छी तरह जानते हो. मैं भी अच्छी तरह जानता हूं. एक वर्ग विशेष के लोग जिस समय मायावती की सरकार थी उस समय यहां कानून का राज नहीं था. बल्कि यहां एक ऐसे रावण का राज था जिसको लोग देखकर घरों में घुस जाया करते थे.
Petrol-Diesel के घटे दाम तो मायावती ने दी ये सलाह, कहा- केंद्र की बात मानें यूपी सरकार
मेडिकल कॉलेज को लेकर कही ये बात
मंत्री ने कहा कि उनके भाई भी हुआ करते थे जो जिसकी जमीन देखी उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है, वो गरीब का पेट काट लेता था. आप सबने उनकी राजनीति को वहां पहुंचा दिया जहां उसकी शुरुआत हुई थी. आज आपके बीच आपका भाई संजय आपके बीच खड़ा है. योगी आदित्यनाथ ने जनपद मेडिकल कॉलेज दिया, इसकी जरूरत आज से 10 साल पहले थी. पीलीभीत में इंडस्ट्रीज नहीं थी, योगी ने एशिया का सबसे बड़ा खनिज का प्लांट पीलीभीत में देने का काम किया. जिसमें जनपद के 10,000 से अधिक युवा को रोजगार प्राप्त कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
Siddharthnagar News: बोलेरो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, PM और CM ने जताया शोक