Barabanki News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की कोलकाता में 2 दिवसीय चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यूपी समेत देशभर से सपा के सभी प्रमुख नेता पहुंचे हैं, बैठक की अध्यक्षता सपा प्रमुख अखिलेश यादव कर रहे हैं. वहीं सपा की इस बैठक को लेकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. प्रदेश सरकार के खाद्य और रसद मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बीते सालों में समाजवादी पार्टी की अराजकता, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार से पूरी जनता परेशान रही हैं. 2024 में ऐतिहासिक जनादेश बीजेपी को मिलेगा.
राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल से लेकर 2023 दिसंबर तक सरकार गरीबों को फ्री राशन वितरण करवा रही है. बीते सालों में समाजवादी पार्टी की अराजकता, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार से पूरी जनता परेशान रही है. आने वाले 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी ऐतिहासिक जनादेश जनता देगी. मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश विकास के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा हैं.
बीते 3 सालों में फ्री राशन किया वितरण
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना काल से लेकर आज तक बीजेपी सरकार गरीबों को निःशुल्क राशन वितरण करवा रही हैं. उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2023 तक 15 करोड़ लोगों तक निःशुल्क राशन वितरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए 80 हजार राशन डीलर लगाए गए हैं.
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि यूपी में 80 हजार राशन डीलरों के माध्यम से 3 करोड़ 60 लाख राशनकार्ड धारकों और 15 करोड़ लोगों को हम राशन उपलब्ध करवाने का काम कर रहे हैं, कोरोना के बीते 3 वर्षों में हमने निःशुल्क राशन का वितरण करवाया हैं. साथ ही साल 2023 जनवरी से लेकर दिसम्बर तक प्रति यूनिट 5 किलो का निःशुल्क राशन वितरण करवाया जा रहा हैं.
यह भी पढ़ें:-