सतीश महाना का हमला, बोले- सपा नेताओं की सोच तालिबानी, ऐसे बयान शर्म की बात
यूपी के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने सपा नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा नेताओं की सोच तालिबानी है. तालिबान के समर्थक भारतीय संस्कृति के विचार के नहीं हो सकते.
Satish Mahana attacks on AKhilesh Yadav: यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बयानबाजी तेज हो गई हैं. प्रदेश के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. सतीश महाना ने सपा नेताओं को तालिबानी सोच का बताया है. बता दें कि महाना शनिवार को औरेया में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे.
सतीश महाना ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव छोटे-बड़े सभी दलों में शामिल होकर नतीजा देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश जब बड़े दलों के साथ रहकर कुछ नहीं कर पाए तो कुछ छोटे दलों के साथ रहकर क्या कर पाएंगे. अखिलेश किसी के साथ मिलकर देख लें, बीजेपी को इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
महाना ने आगे कहा कि सपा के लोग तालिबान के समर्थन में खड़े दिखाई पड़ते हैं. तालिबान के समर्थन में किसी न किसी नेता का बयान आता है. यह बड़ा शर्म का विषय है. तालिबान के समर्थक भारतीय संस्कृति के विचार के नहीं हो सकते, यह जनता जान चुकी है.
बसपा पर भी साधा निशाना
सतीश महाना ने बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा पर भी निशाना साधा. महाना ने कहा कि बसपा को साढ़े चार साल याद नहीं आया कि किस पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन चुनाव के समय सब याद आने लगा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपेई जी ने कहा था कि जो खुद मायावती जी के बगल में नही बैठ सकते वह उनके सम्मान की बात करते हैं. इनका एक ही उद्देश्य है समाज को बांट कर जाति की राजनीति करो. बीजेपी ने कई योजनाएं चलाकर दलितों को लाभ पहुंचाया. सभी को बराबर का हक मिला.
ये भी पढ़ें: