बरेली. यूपी के बरेली जिले में स्थित पुलिस लाइन में भी आज 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. यूपी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस मौके पर ध्वजारोहण किया. गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. इस अवसर पर एडीजी अविनाश चन्द्र, आईजी राजेश कुमार पांडेय, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौजूद रहे.


"बरेली में कई योजनाओं पर काम जारी"
ध्वजारोहण के बाद श्रीकांत शर्मा ने लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बरेली में 150 विकास की योजनाओं पर काम चल रहा है, जिसमें 48 विकास योजनाएं पूरी हो चुकी है.





आईजी राकेश कुमार पांडेय को मिला प्लैटिनम डिस्क अवॉर्ड
श्रीकांत शर्मा ने इस मौके पर आईजी राजेश कुमार पांडेय को प्लैटिनम डिस्क अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. पुलिस लाइन में आईजी के साथ-साथ 14 अन्य पुलिसकर्मियों को भी मेडल और पत्र दिए गए. इस दौरान रंगारंग कार्यकर्मों का भी आयोजन किया गया. स्कूली बच्चों ने देशभगति के गीतों पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया.


ये भी पढ़ें:



गणतंण दिवस 2021: राजपथ पर परेड में दिखाई दी राम मंदिर की झांकी, देखें तस्वीरें


मायावती का आरोप- कांग्रेस और बीजेपी ने अपने संवैधानिक दायित्वों से मुंह मोड़ा