यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान, बिचौलियों की वजह से नहीं सफल हो रही किसानों से बातचीत
यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और वे जवानों का खाना ले जा रही ट्रेन को रोक रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिचौलिये किसानें से बातचीत को सफल नहीं हेने दे रहे हैं.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर सुशासन दिवस आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि चीन व लद्दाख में इस समय कुछ दिक्कतें आ रही हैं. हमारे जवान माइनस 40 डिग्री पर भीषण ठंड में डटे हुये हैं. सिंह ने कहा कि उन्हें खाने की सामग्री ट्रेन से भेजी जा रही है लेकिन पंजाब की सरकार उसे रोक रही है. यही नहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस किसानों की कितनी हितैषी है?
राहुल गांधी पर निशाना
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर तंज कसते हुये उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र नहीं बचा है. राहुल कांग्रेस पार्टी से बाहर किसी को अध्यक्ष बनाकर दिखायें तब लोकतंत्र की बात करें.. वहीं कृषि बिल के विरोध पर कहा कि सरकार आज भी किसानों को वार्ता के लिए बुला रही है, लेकिन बिचौलिये वार्ता सफल नहीं होने दे रहे हैं.
मनीष सिसौदिया के बताया नौटंकीबाज
वहीं प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया पर सवाल उठाये. उन्होंने मनीष सिसौदिया को नौटंकीबाज बताया और कहा कि मनीष सिसौदिया आये कुर्सी लगाई और नौटंकी करके चले गये. हमारे पांच सवालों का अब तक केजरीवाल जवाब नहीं दे पाए. हमने यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज बनवाये, उन्होंने क्या किया, ये बताएं.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' के तहत गैरसैंण में तैयार किया जाएगा पॉलीटेक्निक