UP News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी का सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने योग सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि योगी सरकार में अधिकारी सुनते नहीं हैं, उल्टे धमकी देते हैं कि कुछ बोलोगी तो मुकदमा कर देंगे. हालांकि सरकार की तरफ से अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है.
राज्यपाल को इस्तीफा देते हुए सोनम चिश्ती ने का मैं सोनम चिश्ती (किन्नर) उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री), किन्नर कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश सरकार, जवाहर भवन, प्रथम तल कमरा नं0 15 एवं 16, लखनऊ वर्तमान में हुए सामान्य लोकसभा चुनाव साल 2024 में भारतीय जनता पार्टी का विभिन्न जनपदों/लोकसभा क्षेत्रों के आए परिणामों/प्रदर्शन से आहत होकर हार की जिम्मेदारी लेती हूँ एवं मैं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहते हुए जनता के बीच मैं भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में असफल रही हूं. इस कारण मैं अपनी अन्तर्रात्मा से व्यथित होकर सरकारी पद से त्याग पत्र दे रही हूं. इसके उपरान्त् मैं भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिये संगठन में कार्य करती रहूँगी एवं भारतीय जनता पार्टी, उत्तर प्रदेश द्वारा जो जिम्मदारी मिलेगी उसे मैं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूँगी. कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें."
बता दें कि यूपी में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीजेपी की तथाकथित आंतरिक कलह भी इस समय चर्चा में है. पार्टी उपचुनाव से पहले ही बिखरी हुई नजर आ रही है, इसी बीच अब सोनम किन्नर ने इस्तीफा दे दिया है. सोनम किन्रर ने अपना इस्तीफा देने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने एकदम सही कहा संगठन ही बड़ा है सरकार छोटी है.
गोरखपुर में घटने लगी राप्ती-रोहिन नदी, जल्द हो सकती गांव वालों की घर वापसी