UP News: नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, मंत्री सुरेश खन्ना दी अहम जानकारी
Bundelkhand News: बुंदेलखंड को लेकर सरकार की ओऱ से की गई नई घोषणा के तहत यहां की सात जिलों में रोजगार के 3,33,992 अवसर मिलने की संभावना है.यहां के सभी जिलों में निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं.
UP News: नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड (Bundelkhand) को विकसित करने के लिए अब झांसी-बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (JBDA) बनाया जाएगा. इसे नोएडा की तरह एक औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने इस बारे में जानकारी दी. सुरेश खन्ना ने कहा कि यह एक नया प्रयोग है. जेविडा का काम इसी साल शुरू होगा. इस क्षेत्र में जमीन सस्ती है. यहां डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बन ही रहा है. सरकार की मंशा है कि विकास का फैलाव अन्य जगहों पर भी हो इसलिए नोएडा की तर्ज पर इस क्षेत्र का विकास होगा.
अभी हाल के दिनों में यूपी जीआईएस में सरकार से मिली जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड की सात जिलों में ही रोजगार के 3,33,992 अवसर तैयार होंगे. झांसी में 216 प्रस्ताव आए, यहां 1,35,865 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इससे 1,32,453 रोजगार मिलेंगे. चित्रकूट में 207 प्रस्ताव के जरिए 63059 करो़ड़ का निवेश आएगा, जो 78471 से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ेगा. जालौन को 49,673 करोड़ के 61 प्रस्ताव मिले. इससे यहां भी 16,365 रोजगार बढ़ेंगे. ललितपुर पर नजर दौड़ाएं तो 86 प्रस्ताव इस जिले की समृद्धि के लिए भी मिले हैं. 32,960 करोड़ के निवेश से यहां 23,695 रोजगार के अवसर सृजित होंगे.
झांसी-चित्रकूट जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण
बांदा में निवेश का आंकड़ा 9973 करोड़ रुपये का है, इससे 8295 युवा अपने पैरों पर खड़े होंगे. महोबा में भी निवेशकों ने 23266 करोड़ के निवेश के लिए एमओयू किया है, जिससे 63943 से अधिक युवा अपनी ही जमीं पर रोजगार पाकर सपनों को साकार करने में सक्षम होंगे. वहीं हमीरपुर में निवेश के 110 प्रस्ताव आए हैं, जिसके जरिए 2069 करोड़ खर्च कर 10770 युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता तय होगा. झांसी में डिफेंस कॉरिडोर का नोड स्थापित किया जा रहा है. दूसरी तरफ लोगों की कनेक्टविक्टी को आसान करने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है. वहीं झांसी और चित्रकूट को जोड़ने के लिए दो लिंक एक्सप्रेसवे बनाए जाने की घोषणा है.
ये भी पढ़ें -
Abbas Ansari: मऊ में अब्बास अंसारी की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई जारी, दूसरे दिन भी चलेगा बुलडोजर