Unnao: खबर उन्नाव से है जहां उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में राज्यमंत्री दिनेश खटीक और दानिश अंसारी उन्नाव दौरे पर रहे. वित्त मंत्री सुबह सबसे पहले करीब 6:00 बजे बिना लाव लश्कर के निरीक्षण भवन से कलेक्ट्रेट तक सफाई की हकीकत देखी. निरीक्षण भवन (जहां मंत्रियों का रात्रि प्रवास) में मंत्री रुके थे. निरीक्षण भवन के पास गंदगी और जलभराव होने पर नगर पालिका के जिम्मेदारों को तत्काल साफ-सफाई के निर्देश दिए. वित्त मंत्री के अचानक सड़क पर निकलने से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए.
इस मोहल्ले का किया निरीक्षण
वित्त मंत्री ने राज्य मंत्रियों के साथ सबसे पहले शहर के मोहल्ला सी ब्लॉक आवास विकास का निरीक्षण किया. यहां भी मंत्री को गंदगी मिलने पर डीएम को जलभराव समस्या दूर कराने के निर्देश दिए. इसके बाद बिना कार्यक्रम के मंत्रीगणों का समूह उन्नाव शहर के सिद्ध पीठ मां कल्याणी देवी दरबार पहुंचा.
यहां पर तीनों मंत्रियों ने पूजा अर्चना कर मां के दरबार में मत्था टेका. वित्त मंत्री ने अचानक कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए सीधे गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र में बनी गौशाला का निरीक्षण करने पहुंच गए. गौशाला में गोवंश की स्थिति देख संतोष व्यक्त किया. जिसके बाद मंत्रियों का समूह सीधी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा.
होगी कार्रवाई
यहां उन्होंने मरीजों के भर्ती रजिस्टर को चेक किया. उन्होंने जिला अस्पताल के जनरल वार्ड और डायग्नोसिस सेंटर बने डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया है. डायलिसिस सेंटर में गंदगी मिलने पर सीएमएस से गहरी नाराजगी व्यक्त की है. अस्पताल में गंदगी और डायलिसिस सेंटर में खामियां मिलने पर CMS उन्नाव डॉ. पवन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की कही गई है.
इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने मरीजों से सीधे संवाद स्थापित कर सरकार के द्वारा दी जा रही स्वास्थ सुविधाओं के बारे में जानकारी की. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में करीब 3 घंटे तक मैराथन बैठक कर जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
ट्रामा सेंटर की जानी हकीकत
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे और ट्रामा सेंटर के सुविधाओं की हकीकत देखी. इसके अलावा बर्न यूनिट डॉक्टरों की कमी से बंद होने पर मंत्री ने जल्द इसे चालू कराने और ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया है. शाम करीब 4:00 बजे मंत्रियों के समूह ने नवाबगंज ब्लॉक के बिचपरी स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. जिसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
अधिकारियों ने राहत की सांस ली
मंत्रियों के जाने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सीएमएस को हिदायत दी गई है. उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारा भी है. जल्द ही खामियों को चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही गई है.
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर के आवास विकास, जिला अस्पताल, ब्लॉक, गौशाला और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया है. मीडिया को ब्रीफ करते हुए उन्होंने बताया कि अस्थाई कब्जे को तत्काल हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा.
ये भी पढ़ें-