Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का असर ना सिर्फ आम लोगों पर पड़ रहा है बल्कि इसकी वजह से खाद्य पदार्थों की कीमतें भी महंगी हो रही है. इस बीच, सोमवार को यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में पेट्रोल-डीज़ल पर VAT अन्य राज्यों से कम है.


मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में डीज़ल पर टैक्स 13.79 रु.प्रति लीटर है जबकि राजस्थान में 17.79 रुपये, छत्तीसगढ़ में 19.62 रुपये, झारखंड में 18.81 रुपये, महाराष्ट्र में 22.26 रुपये,बंगाल में 16.53 रुपये, ओडिशा में 19.35 रु. टैक्स है. इससे पहले उन्होंने बताया था कि अटल पेंशन योजना के मामले में भी उत्तर प्रदेश अव्वल है.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना के माध्यम से प्रदेश में बैंक खातों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इस मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है.


UP Politics: यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद सपा से मुस्लिमों का हुआ मोहभंग?



हाल ही में पीएम मोदी नेराज्यों से की थी वैट घटाने की अपील 


बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने 'कॉपरेटिव फेडरलिज्म' की भावना के तहत के तहत राज्यों से वैल्यू ऐडड टैक्स (वैट) घटाने की अपील की थी. देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर पीएम मोदी ने ऐसे राज्यों का भी हवाला दिया, जिन्होंने तेल की कीमतों पर वैट घटाया है.पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी के दौरान वैट कम नहीं करने वाले राज्यों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, सिर्फ चर्चा कर रहा हूं.' 


पीएम मोदी ने कहा, कुछ राज्यों ने नहीं सुनी (ईंधन पर वैट कम करने को लेकर). महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बंगाल, तमिलनाडु, झारखंड, केरल ने कुछ कारणों की वजह से इसे अनसुना कर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद कुछ राज्यों ने पेट्रोल, डीज़ल पर टैक्स में कटौती नहीं की, यह लोगों के साथ अन्याय है.


New Education Policy: नए सत्र में नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड, मंत्री धनसिंह रावत ने दी ये जानकारी