Shahjahanpur News: मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया 'मिशन शक्ति फेस 4' का शुभारंभ, शाहजहांपुर में निकाली जागरूकता रैली
UP News: वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में मिशन शक्ति फेस 4.0 का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में नंबर 2 का दर्जा देने वाली मानसिकता में बदलाव आ रहा है.
![Shahjahanpur News: मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया 'मिशन शक्ति फेस 4' का शुभारंभ, शाहजहांपुर में निकाली जागरूकता रैली UP Minister Suresh Kumar Khanna launches Mission Shakti Phase 4 in Shahjahanpur ANN Shahjahanpur News: मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया 'मिशन शक्ति फेस 4' का शुभारंभ, शाहजहांपुर में निकाली जागरूकता रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/d125e3d624daca9b9952fbfeeacc7d2b1697372637746369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांधी भवन में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में मिशन शक्ति फेस 4.0 का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मिशन शक्ति का थीम 'नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन' है. कार्यक्रम की शुरुआत माननीय मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन करके की. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कुछ बच्चों द्वारा डॉ आनंदीबेन पटेल के जीवन पर आधारित एक एकांकी को भी प्रस्तुत किया गया. आज मिशन शक्ति फेस 4.0 का शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सुबह पुलिस लाइन से गांधी भवन तक जागरूकता रैली भी निकाली.
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने अपने अभिभाषण में सरकार की ओर से चलाई जा रही महिला योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार कुल 18 योजनाएं चला रही है. जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बीसी सखी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि शामिल है.
महिलाओं को लेकर समाज की मानसिकता में आया बदलाव
डीएम ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर शासन की योजनाओं को लागू करने के लिए कुल 38 कर्मचारी कार्यरत हैं, यदि ये सभी पूरी तत्परता से कार्य करें तो ग्रामीण स्तर पर इन महत्वपूर्ण योजनाओं का 100% इंप्लीमेंटेशन कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपने संबोधन में महिला बीट आरक्षी की कार्यशैली और उसकी उपयोगिता के विषय में बताया.
इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कठेरिया ने अपने अभिभाषण में महिला आरक्षण एक्ट और उसकी महत्वता के बारे में जानकारी दी. वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मिशन शक्ति फेस 4 के प्रचार प्रसार हेतु 2 प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. माननीय वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने उद्बोधन में बताया कि सरकार की ओर से पिछले कई वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को समाज में नंबर 2 का दर्जा देने वाली मानसिकता में बदलाव आ रहा है, यह बदलाव महिला आरक्षण एक्ट जैसी सरकार की अन्य कई महत्वपूर्ण योजनाओं और नीतियों का परिणाम है.
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित
वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने दावों के समर्थन में कई आंकड़े भी प्रस्तुत किये, उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 3195 एंटी रोमियो स्क्वायड गठित किया जा चुके हैं. निराश्रित महिलाओं के लिए ₹1000 प्रति माह की पेंशन की भी व्यवस्था की गई है और इससे अब तक 31 लाख 50 हजार महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं. सामूहिक विवाह योजना के द्वारा कुल 227394 जोड़े विवाह के बंधन में बन चुके हैं.
उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सम्मानित भी किया. पुलिस विभाग से गीता और नीलम तोमर, सफाई कर्मचारी सुनीता और संगीता, बी सी सखी सोनी, डीआईओएस ऑफिस में कार्यरत नेहा मिश्रा, चिकित्सा विभाग में कार्यरत पूनम और अनीता मौर्या को सम्मानित किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)