(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gorakhpur: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे योगी के मंत्री सुरेश राही, ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार
Suresh Rahi Road Accident: दुर्घटना के बाद मंत्री सुरेश राही का हालचाल लेने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से उन्हें देवरिया के लिए भेजा.
Suresh Rahi Car Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही (Suresh Rahi) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि मंत्री राही को इस दुर्घटना में चोट नहीं आई है. सुरेश राही लखनऊ से देवरिया जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है.
सहजनवा के एसओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंत्री सुरेश राही की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली टकरा गई थी जिसमें कार के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एसओ ने अपनी गाड़ी से मंत्री को उनके गंतव्य तक पहुंचाया. यह दुर्घटना रविवार दोपहर 2 बजे के करीब हुई है.
ऐसे दुर्घटना की चपेट में आई मंत्री की कार
सूत्रों के मुताबिक मंत्री की कार को पुलिस की गाड़ी एस्कॉर्ट करके ले जा रही थी, इस हादसे में वह भी क्षतिग्रस्त हुई है. घटना के दौरान मंत्री के साथ उनके निजी सचिव और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. मंत्री का काफिला हाइवे से गुजर रहा था तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मंत्री के काफिले में चल रही पुलिस की जीप में ठोकर मार दी. इसके बाद पुलिस के वाहन के ड्राइवर ने ब्रेक लगाई जो पीछे से आ रही मंत्री की कार से भिड़ गई.
लखीमपुर खीरी हादसे में 6 लोगों की मौत
हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के पनगी खुर्द गांव में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खीरी-बहराइच राजमार्ग पर शनिवार रात तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे एक चालक ने वाहन पर संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी भीड़ को कुचल दिया. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
Air Asia Flight: एयर एशिया की फ्लाइट से टकराया पक्षी, लखनऊ एयरपोर्ट पर करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग