UP Minister Suresh Rana in Aligarh: उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव (UP Assembly election) नजदीक हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारी करने में लगी हैं. हमने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा (UP Minister Suresh Rana) से चुनावों को लेकर लंबी बातचीत की. उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव में भाजपा (BJP) की तैयारी को लेकर सुरेश राणा ने कहा कि, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लगातार जिस तरीके से 7 वर्षों तक देश को विकास देने का अभियान जारी रखा हुआ है. मैं कह सकता हूं कि सबका साथ सबका विकास उनके विकास का मूल मंत्र है और कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो उनके एजेंडे से अछूता हो.


योगी जी नेतृत्व में यूपी में हो रहा है विकास 


आज पूरी दुनिया में उनके नेतृत्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पिछले 4.5 वर्षों में विकास की गंगा बहाई है. लगातार किसान विकास, महिलाओं का सम्मान, बिजली, पानी सड़क से सबको फोकस करते हुए जिस तरीके से योगी आदित्यनाथ आगे बढ़े हैं, उस तरह से मतदाता लगातार विकास के साथ खड़े हैं. 2014 हो, 2017 हो, 2019 लगातार उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने विकास पर मुहर लगाई है. मोदी योगी की योजनाओं पर मुहर लगाई है, और आगे आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश का मतदाता योगी और मोदी जी के साथ खड़ा हुआ है.


सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र


मायावती के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर कहा कि, मैंने कहा सबका साथ सबका विकास हमारे लिए विकास हैं. विकास हमारा एजेंडा है और उत्तर प्रदेश में जिस तरह से आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था स्थापित हुई है और जिस तरह से उत्तर प्रदेश का विकास तेजी के साथ आगे बढ़ा है. यहां की सड़क, यहां की बिजली, पानी और मैं कह सकता हूं गन्ना किसान, धान का किसान, गेहूं का किसान, नौजवानों के लिए चार लाख से ज्यादा नौकरियों के अवसर ये आदरणीय योगी जी का जो विकास है. उत्तर प्रदेश में विकास की ओर चल रहे हैं. हम सब का सम्मान करते हैं और विकास हमारा एजेंडा है.


जनता ने विकास के गठबंधन को तरजीह दी 


सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी कर रही हैं. और सब को तैयारी करने का अधिकार भी है. लेकिन यहां सब ने यह देख भी लिया है कि जिस तरीके से 2019 में चाहे सपा और बसपा हो, चाहे कांग्रेस हो, सब ने संयुक्त रूप से एक ही अभियान चलाया था कि मोदीजी को रोकना है, और उत्तर प्रदेश में लगता था कि बड़ा गठबंधन है. लेकिन यहां के माननीय मतदाता जो उत्तर प्रदेश के हैं, मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने कहा कि, नहीं हम एक ही गठबंधन के साथ हैं और वह है विकास का गठबंधन और विकास का गठबंधन है वह योगी और मोदी जी के साथ है.


विकास का एजेंडा 


ओवैसी को लेकर सुरेश राणा ने कहा कि, जिस तरीके से एक माफियावाद को लेकर लोग आगे बढ़ रहे हैं. चाहे समाजवादी पार्टी हो या ओवैसी जी हो या अन्य दल हैं. जिनके मन में केवल एक माफियाकरण या मैं कहूंगा तुष्टीकरण इस प्रकार की भाषा जो लोग बोलते हैं. आज उत्तर प्रदेश में ऐसे लोगों को पसंद करने वाले लोगों की कमी है. आज यहां विकास के साथ जुड़ने वाले लोग हैं. विकास को साथ लेकर के चलने वाले लोग हैं. विकास को अपने एजेंडे में लोगों ने शामिल किया है. एक जमाना था सपा सरकार में जब तीन तीन सौ दंगे साल में होते थे. चाहे मुजफ्फरनगर का दंगा हो या अन्य दंगे हो. लगातार दंगे के आधार पर सरकार दंगाइयों का संरक्षण करती थी. वो जमाना चला गया. अब उत्तर प्रदेश में विकास का जमाना है. नई-नई योजनाओं का जमाना है. उत्तर प्रदेश देश में नीति आयोग की रिपोर्ट में पहले स्थान पर आता है. आज बहुत सारे आयाम में उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है. हम लोग विकास की तरफ बढ़ रहे हैं और 25 करोड़ की प्रदेश की जनता का आशीर्वाद योगी जी के साथ हैं. उनका मोदी जी का विकास का जो विजन है हम उसको लेकर आगे बढ़ रहे हैं.



मुस्लिम लोगों पर राणा ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबको लेकर के साथ चलेंगे और आगे बढ़ाएंगे. पूर्वोत्तर से लेकर जम्मू कश्मीर तक लागातार विकास को तरजीह दी है. अब आप धारा 370 को देखिए, धारा 370 हटा करके इस तरह से पिछडे, अनुसूचित वर्ग का विकास का रास्ता जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री जी ने खोला है, ये स्वागत योग्य है और पूरे देश ने उसका स्वागत किया है.


किसानों के लिए योगी सरकार ने काफी काम किया


किसानों के सवाल पर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने चाहे केंद्र की मोदी सरकार हो चाहे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार. 7 वर्षों में एनडीए की सरकार ने केंद्र में जिस तरीके से अभूतपूर्व काम किसानों के हित में किया है. किसान उसका अभिनंदन कर रहे हैं. आप देखिए एमएसपी को लेकर लगातार बढ़ाने का विषय हो, लगातार एमएसपी पर खरीद का विषय हो, 18000 गांव में बिजली पहुंचाने का विषय हो, गांव के अंदर व्यवस्था को मजबूती देने का विषय हो, बंद खाद के कारखाने चलाने का विषय हो और तमाम खाद पर सब्सिडी देने का विषय है. हर तरफ आदरणीय मोदी जी ने किसानों के हित में बड़े बड़े फैसले किए हैं और कृषि सुधार विधेयक भी उन्हीं फैसलों का हिस्सा है.


उन्होंने कहा है कि, किसान अपनी फसल कहीं भी दे सकता है. किसान ने उसका स्वागत किया है. लगातार जिन किसान नेताओं को ऐसा लगता है कि उनके पास कोई और सुझाव है और सुधार करने की आवश्यकता है तो आदरणीय मोदी जी ने स्पष्ट कहा है हमारी कृषि मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि, जिसके पास भी जो सुझाव है वह सुझाव उसका आमंत्रित है. भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए काम करने में लगी हुई है और भारतीय जनता पार्टी के मुख्य एजेंडे में किसान है. इसीलिए चाहे मोदी जी की सरकार हो, योगी जी की सरकार हो, किसान दोनों सरकारों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है. यदि मजबूती के साथ खड़ा ना होता तो 14, सत्रह और 19 में भरपूर समर्थन जो किसान भाइयों का बीजेपी को मिला है ना मिलता. 



ये भी पढ़ें.


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए बीजेपी शुरू करेगी बूथ विजय अभियान, 11 सितंबर को जेपी नड्डा करेंगे आगाज