Mirzapur News: मिर्जापुर (Mirzapur) में नवरात्रि के तीसरे दिन आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने साथ माफियाओं और सरगनाओं को लेकर चलते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समाज के हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलते हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा संसद में बोलने से रोके जाने पर कहा कि पहले उनको देश से माफी मांगनी चाहिए.
मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश और ओला पड़ने से हुई फसलों के नुकसान के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को आकलन करने का निर्देश दिया गया है. किसानों को हुए नुकसान की भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ ही अन्य योजनाओं से किया जाएगा.
अखिलेश यादव पर किया पलटवार
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर की गई टिप्पणी को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ समाज के सभी तबकों से जुड़े लोगों को अपने साथ रखते हैं. भारतीय जनता पार्टी का मूल मंत्र ही यही है कि सबका साथ, सबका विकास जबकि अखिलेश यादव अपने साथ माफियाओं और सरगनाओं को लेकर चलते हैं.
इसके अलावा राहुल गांधी द्वारा संसद में उन्हें ना बोले दिए जाने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए, एक ओर जहां उन्होंने देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाली है तो वहीं अमेरिका और इंग्लैंड में जाकर उन्होंने भारत को तोड़ने की बात की है, इसके लिए देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
यह भी पढ़ें:-