संगीत सोम और संजीव बालियान की जुबानी जंग पर योगी के मंत्री की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
Sanjeev Balyan-Sangeet Som Dispute: बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान मुजफ्फरनगर सीट से हारने के बाद हार का ठीकरा संजीव सोम पर फोड़ दिया था, तब से ही दोनों नेताओं की बीच जुबानी जंग चल रही है.
![संगीत सोम और संजीव बालियान की जुबानी जंग पर योगी के मंत्री की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा UP Minister Surya Pratap Shahi Statement on Former Minister Sanjeev Balyan and Sangeet Som dispute संगीत सोम और संजीव बालियान की जुबानी जंग पर योगी के मंत्री की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/2f75bbf2d077b105ab9f0a72250f97121718378839712664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP Leader Sanjeev Balyan-Sangeet Som Dispute: पश्चिमी यूपी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम के बीच जुबानी जंग चल रही है. दोनों ही नेताओं ने पश्चिमी यूपी का तापमान बढ़ा रखा है. ये तपिश दिल्ली और लखनऊ तक महसूस की जा रही है. मेरठ पहुंचे यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से जब इस बारे में बात की तो वो इस पर बोलने से बचते नजर आए.
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज गोष्ठी और प्रदर्शनी में मेरठ पहुंचे थे. उनसे सवाल किया गया कि पश्चिमी यूपी के दो दिग्गजों में जंग छिड़ी है, क्या हो रहा है ये, तो बोले आज कृषि पर बात करेंगे तो अच्छा रहेगा और इतनी बात कहकर आगे बढ़ गए. यानि साफ है कि पश्चिमी यूपी में संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच उठे इस तूफान में बीजेपी का कोई भी नेता बीच में नहीं आना चाहता है. सभी इससे दूरी बनाना चाहते हैं और यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की बातों ने भी ये जाता दिया.
हम समीक्षा करेंगे कि कहां कमी रह गई
बीजेपी पश्चिमी यूपी में वो कमल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद थी. इनमें मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर कद्दावर नेता और मंत्री रहे संजीव बालियान चुनाव हार गए. इसके बाद उन्होंने इस हार का ठीकरा पूर्व एमएलए संगीत सोम पर फोड़ दिया. चुनाव से पहले से चल रही गर्माहट चुनावी नतीजों के बाद नए मोड़ पर पहुंच गई. पश्चिम यूपी या यूपी में कई महत्वपूर्ण सीट हारने पर जब हमने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम समीक्षा करेंगे कि कहां कमी रह गई है उसे दूर करेंगे.
मेरठ के सीसीएसयू के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में मंडलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी और प्रदर्शनी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख पहुंचे थे. मेरठ मंडल, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल की समीक्षा की. अधिकारियों को निर्देश दिए कि दलहन और तिलहन की खेती बढ़ाई जाए और अधिकारी सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को दिलाएं और उन्हें बताएं भी.
खराफी की पैदवार पर है फोकस
खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि खरीफ की पैदावार कैसे बढ़े इस पर हमारा फोकस है. दलहन और तिलहन की पैदावार कैसे और बड़े इस पर भी तेजी से काम चल रहा है. अधिकारियों को कह दिया गया कि किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहें और उन्हें परामर्श और वैज्ञानिक विधि की भी जानकारी दें. गन्ना किसान भी हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद के निजी अस्पताल के टॉयलेट में मिला नवजात, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)