स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- यूपी में बड़े स्तर पर होगा काम, श्रमिकों को मिलेगा लाभ
यूपी के बांदा जिले में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में मजदूरों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े स्तर पर श्रमिकों के सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे.
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार को श्रम विभाग की तरफ से मंडलीय श्रमिक पंजीयन, लाभ और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे. मौर्य ने बांदा में 3000 हजार से अधिक मजदूरों को लगभग 12 करोड़ रुपये की योजनाओं से लाभान्वित किया.
दी योजनाओं की जानकारी स्थानीय जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित मजदूरों को जानकारी दी. साथ ही मौर्य ने कार्यक्रम में 3 हजार से अधिक मजदूरों को लगभग 12 करोड़ की योजनाओं से लाभान्वित भी किया.
काम कर रही है सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की तर्ज पर कार्य कर रही है. पीएम मोदी की सोच है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है.
सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे श्रम मंत्री मौर्य ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद बड़े स्तर पर श्रमिकों के सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे. भाजपा सरकार श्रमिकों को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए बड़े स्तर पर श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया है और आगे भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: