UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह बोले-'कांग्रेस और सपा-बसपा ने देश को लूटा, मोदी-योगी के आने के बाद...'
Hardoi News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री ने कहा कि जनता इनको क्यों स्वीकार करेगी जनता ने सपा को नकार दिया है. क्योंकि साल 2017 के पहले क्या स्थिति थी जनता जानती है.
![UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह बोले-'कांग्रेस और सपा-बसपा ने देश को लूटा, मोदी-योगी के आने के बाद...' UP Minister Swatantra Dev Singh Said Congress and SP BSP looted the country ANN UP Politics: स्वतंत्र देव सिंह बोले-'कांग्रेस और सपा-बसपा ने देश को लूटा, मोदी-योगी के आने के बाद...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/ab8fbffaa5b7ba42d5da0dfae3cbb7571688818164424487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हरदोई में दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ बसपा को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने इन पार्टियों को नकार दिया है क्योंकि इनके कार्यकाल को जनता देख चुकी है और अब जनता शांति चाहती है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के साथ है.
अखिलेश यादव के बयान पर मंत्री ने कहा कि जनता इनको क्यों स्वीकार करेगी जनता ने सपा को नकार दिया है. क्योंकि साल 2017 के पहले क्या स्थिति थी जनता जानती है. सपा-बसपा और कांग्रेस के पहले गुंडागर्दी भ्रष्टाचार जातिवाद क्षेत्रवाद सब देख अब शांति से लोग रहना चाहते हैं और सुखी से रहना चाहते हैं. जनता कहती है न हम तुम्हें तंग करे न तुम हमें. जनता जनार्दन ने भारतीय जनता पार्टी को स्वीकार कर लिया है मोदी योगी राज को जनता ने स्वीकार कर लिया है आज शांति है. गुंडागर्दी करने का मौका मिलेगा जिस जिस राज्य में गुंडागर्दी होती है जहां एके 47 लेकर घूमते हैं वह देश राज्य बर्बाद हो जाता है.
मंत्री ने कहा कि आज पाकिस्तान श्रीलंका आदि देख लो जहां दंगा फसाद है. आज हमारा देश शांति समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. दलित शोषित वंचित आदिवासी थार मूसा ब्रिटानिया सब सुखी हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल को लेकर कहा जहां क्षेत्रीय पार्टियां रहते हैं गुंडागर्दी होती है और गुंडागर्दी जबरदस्त होती है. जातिवाद क्षेत्रवाद क्षेत्रीय पार्टियों से जन्म होता है. आज समाज में मोदी योगी के कारण राज्य और देश में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है. लोग बदलाव कर रहे हैं. इसीलिए यह लोग नष्ट होने वाले हैं जो इस प्रकार का काम करेंगे आने वाला समय 2047 मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा और सपा बसपा ममता समता समाप्त होने वाले हैं.
Raebareli News: रायबरेली में तालाब में नहाने गए पांच मासूमों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)