Udaybhan Singh in UP Eelction: यूपी (Uttar Pradesh) में सत्ता की वापसी की राह देख रही बीजेपी (BJP) चुनाव जीतने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं. योगी सरकार के मंत्री इसके लिए अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं भी कर रहे हैं. इसी सिलसिले में योगी के मंत्री उदयभान सिंह मेरठ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि यूपी में फिर बीजेपी की ही सरकार सत्ता पर काबिज होगी. 


दरअसल, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री उदयभान सिंह मेरठ पहुंचे थे. सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में दोबारा गाजे बाजे के साथ बीजेपी की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि जो जनमानस बोल नहीं रहा है कुछ कह नहीं रहा है वो योगी सरकार मोदी सरकार के नाम का भजन कर रहा है. उदयभान ने कहा कि निंदा करने वालों को भी धन्यवाद देते हैं जो हमें शीशे में भी देखना तक नहीं चाहते.


उदयभान सिंह ने कहा कि योगी मोदी का नाम लेने से मेरी छाती चौड़ी हो जाती है. योगी-मोदी के नाम पर उत्तरप्रदेश और देश का जनमानस गौरवान्वित होता है. उन्होंने कहा कि योगी मोदी का पारदर्शी काम ही भजन है और किसान भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है. केन्द्र व प्रदेश सरकार ने जितनी योजनाएं व कार्य किसानो के लिए किये है उतने पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुये है.


इसके अलावा उदयभान सिंह ने अधिकारियों से योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और पवित्रता के साथ बजट का उपयोग करने के लिए कहा. राज्यमंत्री ने कहा कि कृषि के बाद एमएसएमई ही रोजगार का मुख्य साधन है. उन्होंने कहा कि यूपी सर्वोत्तम व भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है. मंत्री ने आगे कहा कि गांव की कला व काम की विश्व में ख्याति होगी. कानून सबसे ऊपर है और प्रदेश में कानून का राज है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: शिवपाल यादव बोले- सपा से गठबंधन हमारी पहली प्राथमिकता, दूसरी पार्टियों से भी...


UP Election 2022: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा बयान