Yogendra Upadhyay Auraiya Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिर एक बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी है. मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद इटावा जाने से पहले औरैया (Auraiya) पहुंचे उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyay) का जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि, पूर्व में रही बीजेपी की सरकार ने 5 सालों में बहुत ही बेहतर काम किया है. सरकार ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है और उसी एजेंडे को वो आगे भी बढ़ाएंगे. 


कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर हम सभी मिलकर ले जाएंगे. मैं एक मंत्री के रूप में पूरी निष्ठा और समर्पण से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा. प्रदेश की अपनी सभी माताओं-बहनों, बुजुर्गों और युवा साथियों को ये विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूर्ण करने और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित रहूंगा.''


बीजेपी ने बेहतर काम किया है
योगेंद्र उपाध्याय ने ये भी कहा कि, ''पूर्व में रही बीजेपी की सरकार ने 5 सालों में बहुत बेहतर काम किया है. सरकार ने खासकर शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है और उसी एजेंडे को वो आगे भी बढ़ाएंगे. उनको जो दायित्व मिला है उस पर वो खरे उतरेंगे.'' उच्च शिक्षा मंत्री का औरैया के बाद जिले के कई स्थानों पर भी भव्य स्वागत हुआ. 


ये भी पढ़ें: 


Kanpur News: बीजेपी का समर्थक होने के नाते पड़ोसियों ने पीटा, मुस्लिम शख्स का दावा, पुलिस ने दर्ज किया मामला


UP News: ग्रेटर नोएडा में अवैध निर्माण पर चला ‘बुलडोजर’, कुछ ही देर में खाली कराई गई 2.5 हेक्टेयर जमीन