Akhilesh Yadav Hindus Appeasement: कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय (Yogendra Upadhyaya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को सपा के समय कैबिनेट से प्रस्ताव पास करने की बात पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो काम हमलोग करते हैं उसे वो अपना बताते हैं. राम जन्मभूमि आंदोलन के समय उनके पिताजी मुलायम सिंह यादव की सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलाई थी, आज वो भी कहते हैं कि यह आंदोलन हमारा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अब देश और लोगों का रुख समझ गए हैं.
'हिंदू तुष्टीकरण पर उतरे हैं'
कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश यादव पहले मुस्लिम तुष्टिकरण करते थे और अब हिंदू तुष्टीकरण पर उतरे हैं. इस वजह से तरह-तरह की बातें करते हैं, जबकि हमारा शुरू से संकल्प रहा है कि काशी, अयोध्या और मथुरा का भी विकास करना है. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब सांस्कृतिक और आर्थिक विकास दोनों साथ चलेंगे, तभी संपूर्ण विकास होगा. उन्होंने कहा कि वो बाबा से से क्या आशीर्वाद मांगते हैं ये वही बताएं, शायद वो खोया हुआ मुख्यमंत्री पद ही मांगते होंगे. उन्हें वो पद प्राप्त होने वाला नहीं है, क्योंकि वह हर चीज में राजनीति करते हैं.
पीएम मोदी ने वाराणसी को विकास किया
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हम अपने देश की पुरानी अस्मिता की बात करते हैं, आस्थाओं की बात करते हैं, इसलिए लड़ाई लड़ते हैं. इसके साथ सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से राजनीतिक व्यक्ति हैं, इसलिए राजनीति की बात करते हैं. वाराणसी का जितना विकास बीजेपी सरकार में और नरेंद्र मोदी के सांसद और प्रधानमंत्री बनने के बाद हुआ, उतने विकास की कोई कल्पना नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जो कुछ कह रहे हैं उसको मैं बस इसी एक लाइन में नाप देता हूं.
ये भी पढ़ें: UP Global Investors Summit Live: ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में पीएम मोदी बोले- 'सिर्फ 5 से 6 साल में यूपी की पहचान बदली'