UP News: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं और ऐसा ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि हमने गठबंधन धर्म का पालन किया. लेकिन उन्होंने बीजेपी के कुछ सीटों पर हार की वजह प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश है. 


उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य था कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और वह पूर्ण हुआ है. अब इसको लेकर मंत्रिमंडल में उनके साथी और यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उन्हें सलाह दी है और कहा है कि ऐसे बयानों से उन्हें बचाना चाहिए और घोसी सीट पर आए चुनावी परिणाम का सही तरीके से चिंतन करना चाहिए.


क्या बोले कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि चुनाव में हार जीत लगा रहता है. जनता जनार्दन जिसको चाहेगी, उसको आशीर्वाद देगी. लेकिन इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला है और इतिहास रचते हुए वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए हैं. हालांकि कुछ सीटों पर जरूर परिणाम हमारे अनुकूल नहीं आए हैं और उन सीटों पर भी आगे आने वाले समय में हम बेहतर परिणाम लाएंगे. 


'निर्दल प्रत्याशी लीलावती राजभर को कैसे मिला वोट'
ओम प्रकाश राजभर पर सीधे तौर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि घोसी सीट पर एनडीए साथी की हार हुई है. यहां पर आखिर यह चिंतन करने का विषय है कि एक निर्दलीय उम्मीदवार लीलावती राजभर को 45000 वोट कहां से मिल गया. जिस सीट जहूराबाद पर ओमप्रकाश राजभर विधायक हैं वहां से एनडीए के एक और सहयोगी की हार हुई है.  इसलिए उन्हें यही सलाह दूंगा कि ईमानदारी से गठबंधन के साथ रहना है तो अपनी भाषा और व्यवहार पर कंट्रोल रखना चाहिए. कोई हल्की बात नहीं करनी चाहिए जिससे जग हसाई हो.


'उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर जीत हासिल करेगी बीजेपी'
अनिल राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर को ऐसे किसी भी बातों को कहने से पहले विचार करना चाहिए. अब तो यह बात सामने आ गई है कि भाजपा ने तो पूरी तरह से वोट दिया हैं लेकिन आपसे कहां चूक हो गई. इस पर विचार करना चाहिए.  इसके अलावा उन्होंने आगामी उपचुनाव को लेकर भी कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 9 सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे और जिन भी सीटों पर परिणाम हमारे विपरीत आए हैं, उन पर हमारा मंथन लगातार जारी है.


ये भी पढ़ें: मेरठ में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाश में मुठभेड़, पैर में लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार