Aligarh News: अलीगढ़ में आज प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, समाज कल्याण व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री असीम अरुण, जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की. इस बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं को लेकर निर्देश भी दिए.
स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के निर्देश
इस बैठक के बाद मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि अधिकारियों को स्कूल चलो अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए कहा गया है. गायों के रखरखाव के लिए गौशाला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजे. गांव और शहर में पूरी सफाई व्यवस्था, जितने भी सामुदायिक शौचालय बने हैं उनको ठीक तरह से एक्टिवेट करने के निर्देश भी दिए गए. कानून व्यवस्था में प्रत्येक आदमी को न्याय मिलना चाहिए. विशेष तौर से कमजोर वर्ग के जो लोग हैं उनको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. पुलिस प्रशासन गुंडे मवालियों से उनकी रक्षा करे और उन्हें पूरा न्याय मिले.
पानी की समस्या पर खास ध्यान
इस दौरान मंत्री जी ने पानी को लेकर भी खास निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है ऐसे में पेयजल तुरंत उपलब्ध कराया जाए और उसके लिए जितने भी हमारे हैंडपंप या ट्यूबल है जहां कहीं भी बोरिंग की जरूरत है उन सबकी रीबोरिंग कराई जाए. बाढ़ के प्रबंध के लिए उन्हें सचेत किया गया है. इसके साथ ही बाढ़ चौकी बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. अलीगढ़ में जितने भी तालाब है उनको 15 दिन के अंदर प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए. इसके साथ ही शहर में बिजली 24 घंटे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना पर ध्यान और जो पात्र हैं उनको सामूहिक विवाह योजना में शामिल किया जाए.
बिजली की समस्या पर दी ये दलील
बिजली की समस्या को लेकर चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि कोयले की समस्या केवल हमारे प्रदेश में नहीं है पूरे देश में है. कोविड की वजह से समस्या हुई है. लेकिन उसके बावजूद भी आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए हैं कि शहरों में 24 घंटे बिजली की पूर्ति होगी और गांव में 15 घंटे बिजली की व्यवस्था है. गर्मियों में हमेशा पानी की कहीं ना कहीं कमी होती है ऐसे में टैंकर और रीबोरिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती