Ashfaq Saifi Support of UCC: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) पर प्रतिक्रिया दी है. अशफाक सैफी ने यूसीसी पर बोलते हुए कहा कि जो लोग समान नागरिक संहिता के कार्यान्वयन का विरोध कर रहे हैं, वे मुसलमानों के विकास, शिक्षा और समानता का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि वे वोट बैंक की तरह मुसलमानों का शोषण करते रहना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुसलमानों समेत सभी अल्पसंख्यकों को बराबरी का दर्जा दे रहे हैं.
संसद की एक समिति ने समान नागरिक संहिता पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें विधि आयोग और विधि मंत्रालय के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी की अध्यक्षता वाली लोक शिकायत, विधि एवं न्याय संबंधी स्थायी समिति ने समान नागरिक संहिता पर उनके विचार जानने के लिए इन प्रतिनिधियों को बुलाया था.
इस स्थायी समिति के कार्यक्रम के अनुसार, विभाग-संबंधित कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्यास संबंधी संसदीय स्थायी समिति की बैठक तीन जुलाई को होगी. जिसमें वह भारत के विधि आयोग द्वारा 14 जून 2023 को ‘स्वीय विधि (पर्सनल लॉ) की समीक्षा’ विषय के तहत समान नागरिक संहिता पर विभिन्न हितधारकों से विचार आमंत्रित करते हुए जारी की गई सार्वजनिक सूचना पर विधि कार्य विभाग, विधायी विभाग और भारत के विधि आयोग के विचार सुनेगी. इसके अलावा यूसीसी को लेकर वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने का यह सही समय है. बीजेपी नेता ने कहा कि यूसीसी का आशय एक साझा कानून से है जो देश के सभी नागरिकों पर लागू होता है और विवाह, विवाह विच्छेद, उत्तराधिकार और गोद लेने समेत अन्य निजी मामलों से निपटने में यह धर्म पर आधारित नहीं होगा.