UP Politics: 'देश-प्रदेश के भले के लिए सरकार का साथ देना चाहिए', योगी के मंत्री की अखिलेश यादव को सलाह
UP News: यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है और किसी एक व्यक्ति के शेयर गिरने से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद महोत्सव के समापन कार्यक्रम में में पहुंचे यूपी के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खास सलाह दी है. योगी के मंत्री ने यहां पर कहा कि अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि देश व प्रदेश के भले की बात हो तो सरकार का साथ देना चाहिए. मंत्री जयवीर सिंह ने कहा उनकी ऐसी स्थिति भी नहीं कि वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत भी रखते हों. इसके साथ ही उन्होंने अडानी के शेयर गिरने पर कहा एक उद्योगपति के शेयर गिरने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश यादव कहते हैं कि एक उद्योगपति के शेयर गिर रहे हैं तो कौन उद्योगपति उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट करने आएगा सरकार क्या कर रही है. इस पर यूपी के मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था की इंटरनेशनल रैंकिंग की बात कर रहा हूं. भारत की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था है और किसी एक व्यक्ति के शेयर गिरने से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मैं एक सलाह देना चाहूंगा किसी भी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका होनी चाहिए जहां भी देश और प्रदेश के भलाई की बात हो वहां सरकार के साथ खड़े दिखाई दें. अगर गलतियां करती सरकार दिखाई दे तो स्वाभाविक रूप से उसकी आलोचना करें उनको सुझाव दें और निंदा की बात करनी चाहिए. जहां देश और प्रदेश सभी तरह से आगे बढ़ रहे हो तो विपक्ष की भूमिका पॉजिटिव होनी चाहिए ना की नेगेटिव. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे लगता है जब साल 2012 में इनकी सरकार बनी थी तब वह अकेले ईमानदार बचे थे. जब जीतते हैं तो ईवीएम को गालियां नहीं देते और जब हार जाते हैं तो ईवीएम को गालियां देते हैं.
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वह अपना समय याद रखें कि वह मुख्यमंत्री रहे उस समय गुंडों ने थानों को जलाने का काम किया. जमीनों पर कब्जे हुए शासन और प्रशासन अधिकारियों ने नहीं समाजवादी पार्टी के गुंडों ने चलाने का काम किया. प्रदेश को बहुत पीछे कर दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रदेश की बदनामी हुई. आज हम आभारी हैं सीएम योगी के जिन्होंने उत्तर प्रदेश को सभी क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है और कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉयलेंस की नीति को इख्तियार करते हुए अंतरराष्ट्रीय लेवल पर उत्तर प्रदेश की साख बढ़ी है.
Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल