Auraiya Crime News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अपराधियों के हौसले बुलंदे हो गए हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन को कोई भी खौफ नहीं है. औरैया जिल में आज यानी शनिवार (29 मार्च) को बदमाशों ने एक नाबालिग छात्रा का दिन दहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया, जब छात्रा चिल्लाने लगी तो मौके देखकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाशों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम देने का प्रयास किया, जब छात्रा स्कूल से अपने घर जा रही थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन के सख्त होने के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वहीं किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले उन का क्या परिणाम होगा उस पर क्या कार्यवाही होंगी इस की परवाह भी नहीं करते हैं. बीते कुछ दिन पहले ही औरैया आरोपियों ने एक बच्चे का अपहरण करके उसकी हत्या कर दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल आठ लोगों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेठ में पुलिस की गोली से आठों आरोपी घायल हो गए थे, लेकिन इससे बाद भी अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है.
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
औरैया जिले में छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर परिजनों ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जल्द एक्शन लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई और उसे गिरफ्तार किया. आरोपी युवक कानपुर देहात जिले का रहने वाला है.
घटना सीसीटीवी में कैद
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया औरैया कोतवाली मे एक एफआईआर दर्ज करई गई थी, जिसमें एक नाबालिक छात्रा को स्कूल से घर जाने के दौरान एक बदमाश अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन लड़की की सूझबूझ की वजह से वह इस काम में असफल रहा. उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी की पहचना कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: UP News: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को मिली जान से मारने की धमकी, अंडरवर्ल्ड से है कनेक्शन?