UP Mission Rojgar Yojana 2022: मिशन रोजगार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव से सभी आयोगों की 100 दिनों में लक्ष्य के अनुरूप भर्ती की रिपोर्ट मांगी है. अद्यतन स्थिति की सभी आयोगों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने और प्राथमिकता के आधार पर सभी रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. 


सीएम योगी ने पिछले दिनों उच्चतर सेवा शिक्षा चयन आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पुलिस भर्ती बोर्ड सहित अन्य चयन आयोगों की समीक्षा बैठक की थी. सीएम ने कहा रिक्त पदों पर समयबद्ध चयन के लिए समय से अधियाचन भेजने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था की जाए. सीधी भर्ती के लिए सभी विभागों द्वारा अधियाचन 31 मई से पहले भेजने के निर्देश दिये हैं.


सभी उल्लेखित विभागों के सीधी भर्ती के लिए अनिवार्य रूप से इंडक्शन ट्रेनिंग की व्यवस्था लागू करने की बात भी कही गई. प्रशासनिक विभाग द्वारा इंडक्शन ट्रेनिंग माड्यूल और वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करने, उत्तर प्रदेश प्रशासन और प्रबन्धन अकादमी द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. भारत सरकार की रोटेशन नीति के अनुसार प्रदेश में कार्मिकों के पटल परिवर्तन की प्रभावी व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Auraiya News: औरैया नवोदय की वायरल चिट्ठी का स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया सच, कहा- अब ऐसा नहीं होता


Unnao News: अपनी बदहाली पर रो रहा है उन्नाव का जिला महिला अस्पताल, महीने भर से खराब पड़ी है खून जांचने की मशीन