Chandauli News: जिला अस्पताल में गंदगी देखकर भड़के सपा विधायक, बीजेपी पर लगाया अव्यवस्था का आरोप, दी ये चेतावनी
UP News: विधायक ने कहा कि जब मंत्री दौरा करने आते हैं तो उन्हें साफ-सुधरा कमरा दिखाकर भेज दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो हम आंदोलन करेंगे.
Chandauli News: चंदौली जिला अस्पताल (Chandauli District Hospital) में मरीज को देखने पहुंचे सकलडीहा विधानसभा से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव (Prabhu Narayan Yadav) गंदगी देखकर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मरीजों के बिस्तर साफ नहीं है, फर्श पर कचरा पड़ा है जिसकी वजह से मरीजों में इंफेक्शन और बीमारियां बढ़ रही हैं. वहीं जिला प्रशासन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दो दिन पहले खुद डीएम जिला अस्पताल में आई थीं, डीएम के आने के बाद भी अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था सही नहीं है. बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब मंत्री दौरे पर आते हैं तो उन्हें साफ सुथरा कमरा दिखाकर भेज दिया जाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो हम आंदोलन करेंगे.
अपने प्रियजन का हालचाल लेने पहुंचे थे विधायक
विधायक ने कहा कि जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्थाओं के मुद्दे को हम विधानसभा सदन में भी उठाएंगे. दरअसल विधायक प्रभु नारायण यादव पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में आपने प्रियजन का हालचाल लेने पहुंचे थे. असपताल पहुंचते ही जहां विधायक जी की गाड़ी रुकी वहीं कूड़े का अंबार लगा हुआ था, यही नहीं वहां पानी भी भरा हुआ था, जिसे देखकर विधायक भड़क उठे.
मरीजों के गंदे बिस्तर व कूड़ा देख भड़के
इस पूरे मामले पर विधायक प्रभु यादव ने कहा हमारे जामडीह का राजभर परिवार है उनके यहां गैस सिलेंडर फटने से दुर्घटना हो गई थी, इस हादसे में कई लोग घायल हुए थे जिन्हें देखने के लिए हम अस्पताल आए थे. उन्होंने कहा कि बर्निंग अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई रखी जाती है, लेकिन यहां जगह-जगह कीचड़ है, बिस्तर भी एकदम कूड़े के ढेर जैसे हैं.
दी ये चेतावनी
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां का दौरा करने वाले थे लेकिन उनका कार्यक्रम कैंसिल हो गया है. हम लोगों ने अव्यवस्था का फोटो ले लिया है आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इस गंदगी से मरीजों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ रहा है. ये लोग जले मरीजों को वॉर्ड में मार देना चाहते हैं. हमने सीएमओ और सीएमएस से इस बात को अवगत कराया है. हमने उनसे कहा है कि अगर दोबारा ऐसी गंदगी देखने को मिली तो हम अस्पताल में धरना देंगे और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे.
यह भी पढ़ें:
In Pics: 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दिल दे बैठे थे मुलायम सिंह यादव, बेहद दिलचस्प थी दोनों की लव स्टोरी