UP Vidhan Sabha News: उत्तर प्रदेश स्थित जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने कहा कुछ तस्वीरें भी लहराईं.सपा विधायक के सवालों का यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जवाब भी दिया.


रागिनी सोनकर ने आरोप लगाया कि हम मरीजों को क्या ठीक करेंगे , हमारे तो डॉक्टर बीमार हो रहे हैं. कोई मलेरिया, कोई डेंगू से. यह हमारे स्वास्थ्य मंत्री के लिए बहुत ही शर्मिंदगी भरी बात है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते सालों में डॉक्टर्स की संख्या नहीं बढ़ी. रागिनी ने पूछा कि आज यूपी कैंसर जैसी बीमार से देश में टॉप कर रहा है. 2024 में कैंसर के 16 लाख मरीज हैं. हर साल 2 लाख मरीज बढ़ रहे हैं. गरीब मरीजों के पास न तो पैसा है और न ही अस्पताल में बेड है. अगर प्राइवेट अस्पताल का रुख करते हैं तो बड़ा इस्टीमेट बनता है. क्या यूपी सरकार इस इस्टीमेट में मरीजों की आर्थिक मदद करेगी?


मछलीशहर विधायक ने पूछा कि क्या पीपीपी मॉडल के आधार पर गंभीर रूप से ग्रसित बीमारियों के शिकार मरीजों का मुफ्त में और समय पर इलाज देने के लिए सरकार काम करेगी?


रागिनी सोनकर के सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी सरकार ने जिला अस्पताल के माध्यम से लगातार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था दी है. जहां तक धनाभाव में इलाज न होने की बात है तो आयुष्मान योजना के जरिए लोगों का इलाज हो रहा है. सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज हो रहा है. हमारे पास 108 और 102 दोनों मिलाकर 4400 एंबुलेंस है.


ब्रजेश पाठक ने दिया जवाब
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज हर जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा मिल रही है. 71 अस्पतालों में सिटी स्कैन की सुविधा है. टीबी रोगियों पर भी हमारी सरकार ने काम किया और उनका इलाज हो रहा है. गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए हमारी सरकार मदद कर रही है.


जौनपुर मेडिकल कॉलेज के संदर्भ में ब्रजेश पाठक ने कहा कि यहां का मेडिकल कॉलेज का काम सपा के कार्यकाल में शुरु हुआ है और उसमें टेंडर टाटा कंपनी को मिला. टाटा कंपनी के अधिकारियो को हटाकर एक आदमी को काम दिया और वो भाग गया. आज उसकी जांच हो रही है.