Mirzapur News: विधायक राहुल प्रकाश कोल को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल समेत ये लोग रहे मौजूद
MLA Rahul Prakash: साल 2017 में पहली बार एनडीए से विधायक बने राहुल प्रकाश कोल का शव मुंबई से बाबतपुर हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां से उनके निवास स्थान पटेहरा ब्लाक के कुबरी पटेहरा ग्राम में शव पहुंचा.
Mirzapur News: मिर्जापुर के छानबे सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल (Rahul Prakash Kaul) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, जिसके बाद कोन ब्लॉक के मझिगवां ग्राम में गंगा घाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, यूपी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, बीजेपी के सभी विधायक और नेता शामिल हुए. लोकप्रिय विधायक के निधन की खबर मिलते ही मिर्जापुर में शोक की लहर दौड़ गई.
सोनभद्र के सांसद पकौड़ी कोल के विधायक बेटे की मौत से पूरा क्षेत्र मर्माहत हो गया. 40 साल की अवस्था में पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से जूझ रहे राहुल मौत के आगे हार गए. साल 2017 में पहली बार एनडीए से विधायक बने विधायक का शव मुंबई से बाबतपुर हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां से उनके निवास स्थान पटेहरा ब्लाक के कुबरी पटेहरा ग्राम में शव पहुंचा. सुबह से ही उनके घर पर शोक संवेदना देने के लिए लोग जुट गए थे.
नम आंखों से दी गई विदाई
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, एमएलसी विनीत सिंह सहित अपना दल पार्टी और बीजेपी के विधायकों और नेताओं के साथ जनता की भीड़ जुट गई. अंतिम संस्कार में घाट पर लोगों ने नम आंखों से उनको विदाई दी.
केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह पार्टी नहीं मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई, वह पार्टी के एक अच्छे कार्यकर्ता, लोकप्रिय विधायक और जनप्रिय व्यक्ति रहे है. यह मेरे लिए अपूरणीय क्षति है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि राहुल प्रकाश कोल न केवल एक अच्छे विधायक बल्कि उससे भी आगे एक अच्छे इंसान थे. उनका जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है, मेरे पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं है.
यह भी पढ़ें:-
UP: BJP हुई और मजबूत, तो सपा का सपना चकनाचूर, MLC चुनाव के बाद ऐसे बदला विधान परिषद का समीक