Uttar Pradesh बीजेपी विधायक ने अपने सांसद पर लगाया आरोप, भू-माफिया से साठगांठ रिश्तेदार को दिलवाई पशु मेले की जमीन
बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि सांसद ने अपने भांजे को पशु मेले की 25 बीघा जमीन भू-माफिया से साठगांठ लेकर रजिस्ट्री करा ली
बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपने ही दल के सांसद पर आरोप लगाया है. सिंह ने आरोप लगाते हुये कहा कि गलत तरीके से भू-माफिया से साठगांठ कर अपने रिश्तेदार की कंपनी के नाम धार्मिक मेले की जमीन की रजिस्ट्री करा ली है. उन्होंने बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह के भांजे पर पशु मेले की 25 बीघा जमीन बेचने का भी आरोप लगाया. कुल मिलाकर ग्राम समाज की जमीन की लूट को लेकर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने बीजेपी सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भू-माफिया से साठगांठ
बलिया जनपद के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये कहा कि बलिया लोकसभा सीट से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर गलत तरीके से अपने रिश्तेदार की कंपनी के नाम धार्मिक मेले की 25 बीघे जमीन की रजिस्ट्री करा दी है. वहीं बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह अपने ही पार्टी के सांसद को गिरी हुई राजनीति करने वाला बताते हुए इस धार्मिक मेले की जमीन को बचाने के लिए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के खिलाफ डीएम से सीएम और ग्राम सभा से विधानसभा तक संघर्ष करने का एलान कर दिया है.
विनय सिंह की सफाई
विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा धार्मिक मेले की जमीन रजिस्ट्री कराने वाले कंपनी के डायरेक्टर और बलिया संसदीय सीट से बीजेपी सांसद एवं भारतीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त के भांजे विनय कुमार सिंह ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. मीडिया से बात करते हुये उन्होंने कहा कि मेरी कंपनी 2013 की कंपनी है और देश के विभिन्न राज्यों में काम करती है और सही तरीके से काम करती है.
कंपनी के विस्तार के संबंध में मैंने इब्राहिमाबाद में व्यापारिक दृष्टिकोण से कुछ किसानों की जमीन खरीदी है. मैंने जो जमीन खरीदी है उसमें जो भी सरकार का राजस्व बनता है किसानों का जो मुनासिब पैसा बनता है, सबका भुगतान किया है. मैंने विधिक तरीके से जमीन खरीदी है, किसी सांसद के परिवार का सदस्य होना या रिश्तेदार होना कोई अपराध नहीं है. विनय कुमार सिंह ने कहा कि हर बात को सांसद से जोड़ देना, हर बात का राजनीतिकरण कर देना, क्या उद्देश्य है मुझे नहीं पता. विनय ने कहा विधायक जी इस बात को ज्यादा अच्छे से बता सकते हैं.