UP Politics: यूपी के विधायक का पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- सीएम से झूठ बोलते हैं, बेच रहे हैं थाना
Uttar Pradesh में एक विधायक ने आरोप लगाया है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक पर भी आरोप लगाया है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर जिले में शोहरतगढ़ विधानसभा से विधायक विनय वर्मा ने इस्तीफे की धमकी दे दी है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल अपना दल सोनेलाल के विधायक विनय वर्मा ने दावा किया है कि अधिकारी न तो बात सुन रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सच बताते हैं. वर्मा ने कहा- मैं विधायक हूं और जनता का सेवक हूं. जनता का नौकर हूं जनता के क्षेत्र के लिए 24 घंटे अपने क्षेत्र में जाता हूं. अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं और यहां पर झूठ बोलते हैं और हम लोगों की छवि खराब करते हैं.
विनय वर्मा ने आरोप लगया कि सारे अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. हमारे जिले की कप्तान आप विश्वास नहीं करिएगा, सीएम से ज्यादा सिक्योरिटी लेकर चलती हैं. सब सिर्फ सोशल मीडिया पर दिखाया जा रहा है.
'हम लोग 24 घंटे क्षेत्र में रहते हैं...'
अपना दल नेता ने कहा कि हम लोग 24 घंटे क्षेत्र में रहते हैं. जब से नए कप्तान हमारे आए हैं तब से पूरा थाना भ्रष्ट हो चुका है. उन्होंने कहा कि मैंने आईजी तक से बात की. एक बार तो उन्होंने मामले में रुचि दिखाई और बाद में न जाने की किस दबाव में बात नहीं सुन रहे. वह भी ठंडे पड़ गए. मैं एक परिवार के लिए लेटर लिख रहा हूं लेकिन उसकी कोई कीमत नहीं है. आप लोग अधिकारियों की बात सुन रहे हैं लेकिन जन प्रतिनिधि की सुनवाई नहीं है. बीसों बार कप्तान और आईजी को चिट्ठी लिखी लेकिन कुछ नहीं हुआ.
प्रमुख सचिव के संदर्भ में वर्मा ने कहा कि मैंने उनसे बात की.मैंने कहा कि ढाई महीने से लेटर लिख रहे हैं लेकिन उसकी कोई सुध नहीं ले रहा है. इस पर प्रमुख सचिव ने कहा कि मेरा काम पॉलिसी बनाना है. उन्होंने दावा किया कि पांच जुलाई को सीएम ने समीक्षा बैठक की लेकिन इस मामले में अधिकारियों ने सीएम से झूठ बोला. हम दोबारा सीएम के पास गए. मैंने फिर से आईजी को लेटर लिखा लेकिन उसका कोई जवाब नहीं है.