UP MLC Election 2023: एमएलसी चुनाव पर अखिलेश यादव बोले, 'भाजपाई बेईमानी कर एक दूसरे को दे रहे बधाई'
Samajwadi Party के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास अवरुद्ध है. संडीला में समाजवादी सरकार में जो कारखाना लगा उसके बाद कौन उद्योग लगा? गंगा एक्सप्रेस-वे पता नहीं बन भी पाएगा या नहीं?
UP MLC Election 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एमएलसी चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी (BJP) बेईमानी कर ले और बेईमानी की बधाई एक दूसरे को दे. यह पहला चुनाव नहीं है, इससे पहले भी ऐसे चुनाव हुए हैं.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को स्नातक और शिक्षक खण्ड के निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी चुनाव पर कहा कि बीजेपी बेईमानी कर ले और बेईमानी की बधाई एक दूसरे को दे. यह पहला चुनाव नहीं है, इससे पहले भी ऐसे चुनाव हुए हैं. जिला पंचायत चुनाव में भी कीमत लगाई गई, ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पर्चें नहीं भरने दिए गए. एमएलसी चुनाव में डीएम एसपी और पुलिस प्रशासन चुनाव लड़ता रहा. मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया.
UP: BJP हुई और मजबूत, तो सपा का सपना चकनाचूर, MLC चुनाव के बाद ऐसे बदला विधान परिषद का समीकरण
संविधान में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं- अखिलेश
सपा मुखिया ने अपने जारी बयान में कहा कि संविधान में भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं है, लेकिन बीजेपी सरकार भेदभाव कर रही है. जो चीज बीजेपी खुद नहीं बोलती है, वह दूसरी पार्टियों के जरिए कहलवाती है.
कहरल से विधायक ने कहा कि हमारी संस्कृति मिली-जुली है. एक दूसरे के साथ सहयोग करने वाली है. हमारा भारत तभी अच्छा लगता है, जब एक गुलदस्ता की तरह हो, जिसमें सभी लोगों की भागीदारी हो.
सपा नेता ने कहा कि बीजेपी ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. ये बड़े सवाल हैं, इनकी चिंता करनी चाहिए. किसान की 2022 में आय दुगनी करने का वादा था पर आज आटा कितना महंगा हो गया है. रसोई गैस के दाम कम नहीं हुए हैं. बीजेपी के बजट से कोई खुश नहीं है. हर वर्ग में निराशा है.
बीजेपी जनता को धोखे में रखती है- सपा मुखिया
अखिलेश यादव बोले कि बीजेपी जनता को धोखे में रखती है. नोटबंदी और जीएसटी से लोगों को क्या फायदा पहुंचा? दूध के दाम बाजार में बढ़ गए हैं दूध 70 रुपए लीटर तक पहुंच गया है. सोचिये महंगाई कितनी हो गई है. जरूरत की चीजों के बड़े दामों से लोगों का जीना दूभर हो गया है. बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों को परेशान करके रख दिया है.
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास अवरुद्ध है. संडीला में समाजवादी सरकार में जो कारखाना लगा उसके बाद कौन उद्योग लगा? गंगा एक्सप्रेस-वे पता नहीं बन भी पाएगा या नहीं? इन्वेस्टर्स मीट पहले भी धोखा थी और अब भी धोखा है.