UP MLC By- Election 2023: यूपी विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी की दोनों सीटों पर जीत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
UP MLC By- Election 2023 Results: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में विधानसभा के 396 विधायकों ने मतदान किया. बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की इस चुनाव में जीत हुई है.
UP MLC By- Elections 2023 Results: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं. इन दोनों सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई है और समाजवादी पार्टी को हार मिली है. वहीं बीजेपी को दोनों सीटों पर मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है. उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में यूपी के 403 विधायकों में से 396 विधायकों ने मतदान किया.
इस उपचुनाव में सपा के तीन, कांग्रेस के दो और सुभासपा और बीएसपी के एक-एक विधायक ने वोट नहीं डाला था. इस उपचुनाव में बीजेपी के मानवेंद्र सिंह को 280 वोट मिले, जबकि बीजेपी के ही पद्मसेन चौधरी को 279 वोट मिले. उपचुनाव में डाले गए वोटों की कुल संख्या 396 थी, जिसमें एक वोट अवैध घोषित किया गया था. वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामकरण निर्मल और रामजतन राजभर को 116 और 115 वोट मिले थे.
बीजेपी को मिली जीत के बाद सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा-"उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु संपन्न हुए उप-चुनाव में डबल इंजन सरकार के प्रत्याशी श्री पदमसेन चौधरी जी एवं श्री मानवेन्द्र सिंह जी को जीत की हार्दिक बधाई!पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप विजयी दोनों सम्मानित सदस्यों का लोकनिष्ठ आचरण, कर्मठता एवं अनुभव 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' के संकल्प की सिद्धि में सहायक होगा. आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु मंगलकामनाएं."
सीएम योगी की रणनीति फिर साबित हुई कारगर
यूपी विधान परिषद उपचुनाव में 396 विधायकों ने मतदान किया, जिन सात विधायकों ने मतदान नहीं किया, उनमें जेल में बंद तीन विधायक अब्बास अंसारी (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी), इरफान सोलंकी (समाजवादी पार्टी) और रमाकांत यादव (समाजवादी पार्टी) शामिल रहे. इसके अलावा कांग्रेस के दो विधायक, बहुजन समाज पार्टी के एक विधायक और सपा के एक विधायक (मनोज पारस) ने मतदान नहीं किया. यूपी निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद दोनों सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति फिर कारगर साबित हुई. मुख्यमंत्री ने खुद जीत की रणनीति तैयार की और 28 मई को विधायकों से सीधी चर्चा की.
इस वजह से हुआ उपचुनाव
यूपी विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन के कारण इन दो सीटों के लिए मतदान हुआ. इस चुनाव में बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पद्मसेन चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने राम जतन राजभर और रामकरण निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाया था.