UP MLC By- Election 2023 Highlights: यूपी एमएलसी उपचुनाव में बीजेपी की जीत, सपा के दोनों प्रत्याशियों की हुई हार

UP MLC By- Election 2023 Highlights: यूपी में दो एमएलसी सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को लखनऊ (Lucknow) में वोट डाले गए और शाम को इस चुनाव के नतीजे आ गए. इस चुनाव में सपा के उम्मीदवारों की हार हुई.

ABP Live Last Updated: 29 May 2023 07:19 PM
UP MLC By- Election 2023 Live: यूपी एमएलसी उपचुनाव में बीजेपी की दोनों सीटों पर जीत

यूपी विधान परिषद की दो सीट पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, इस उपचुनाव में दोनों सीट पर बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है. बीजेपी के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह और पद्मसेन चौधरी ने जीत की है, वहीं सपा के दोनों प्रत्याशियों की हार हुई है.

UP MLC By- Election 2023 Live: यूपी एमएलसी उपचुनाव में एक सीट का आया नतीजा

यूपी विधानपरिषद की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में एक सीट का नतीजा आ गया है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी उम्मीदवार के लिए कुल 274 वोट डाले गए हैं, जिसमें बीजेपी के 155, अपना दल के 13 और निषाद पार्टी के 6 वोट रहे. 

UP MLC By- Election 2023 Live: यूपी विधान परिषद उपचुनाव की वोटिंग खत्म, थोड़ी देर में वोटों की गिनती होगी शुरू

यूपी विधान परिषद उपचुनाव में सीटों पर मतदान हुआ और इन दोनों सीटों के लिए अब वोटिंग खत्म हो गई है. अब थोड़ी देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी, इस उपचुनाव के लिए टोटल 396 वोट पड़े हैं.

UP MLC By- Election 2023 Live: विधानपरिषद उपचुनाव में इन सात विधायकों ने डाला वोट

यूपी विधानपरिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सात वोट नहीं पड़ सके. जिसमें कांग्रेस के दोनों विधायकों ने अपना वोट नहीं डाला. इसके साथ ही सपा के मनोज पारस और बसपा के उमाशंकर ने भी वोट नहीं दिया. वहीं 3 विधायक जेल में हैं, इसलिए टोटल 7 वोट इस चुनाव में नहीं डले.

UP MLC By- Election 2023 Live: बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह और पदमसेन चौधरी को बनाया है उम्मीदवार

यूपी विधान परिषद की दो सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह व पदमसेन चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इसके साथ ही सपा ने राम जतन राजभर और रामकरण निर्मल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

UP MLC By- Election 2023 Live: राजा भैया ने बीजेपी को दिया वोट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीट पर हो रहे उपचुनाव में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के विधायक ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है.

UP MLC By- Election 2023 Live: 3 बजे तक 396 विधायकों ने मतदान कर दिया

उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर हो रहे एमएलसी उपचुनाव के लिए 3 बजे तक 396 विधायकों ने मतदान कर दिया है. विधान परिषद की दो सीटों पर हो रही वोटिंग के लिए अब एक घंटा शेष है और केवल सात मत पड़ने शेष हैं.

UP MLC By- Election 2023 Live: दोपहर एक बजे तक पड़े 387 वोट

उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर एमएलसी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इन दोनों ही सीटों पर दोपहर एक बजे तक 387 वोट पड़े हैं.

UP MLC By- Election 2023 Live: जिताने को ज़रूरी संख्या बल नहीं फिर भी लड़ाने का क्या उद्देश्य- केशव प्रसाद मौर्य

UP MLC By- Election 2023 Live: सपा के किसी प्रत्याशी को इस चुनाव में दूर-दूर तक नहीं दिखेंगे- अखिलेश यादव

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव जानते हैं कि किसी भी कीमत पर, सर के बल भी खड़े हो जाए तब भी सपा के किसी प्रत्याशी को इस चुनाव में दूर-दूर तक नहीं दिखेंगे. इसके बावजूद प्रत्याशी उतारा है. कह रहे हैं हमने अति पिछड़ा और दलित उतारा है."

UP MLC By- Election 2023 Live: बीजेपी के लोग लैटरल एंट्री पर एक जवाब नहीं दे सकते- अखिलेश यादव

UP MLC By- Election 2023 Live: उपचुनाव में 11 बजे तक पड़े 287 वोट

उत्तर प्रदेश में एमएलसी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. विधानपरिषद के उपचुनाव में दोनों सीटों के लिए 11 बजे तक 403 में से 287 वोट अब तक पड़ चुके हैं.

UP MLC By- Election 2023 Live: सपा ने शेयर की अखिलेश यादव की वोट डालते हुए तस्वीर

UP MLC By- Election 2023 Live: सपा के 109 और RLD के हैं 9 विधायक

समाजवादी पार्टी के 109 विधायक हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं. सुभासपा के छह विधायक हैं, कांग्रेस और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो-दो विधायक हैं और बसपा के पास विधानसभा में एक सदस्य है.

UP MLC By- Election 2023 Live: बीजेपी संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही है. आज बीजेपी को परंपरा क्यों याद आ रही है? आज मनचाहे तरीके से यूनिवर्सिटी में अपने लोगों की भर्ती हो रही है. सरकार अब लोगों को रोजगार नहीं दे रहे हैं."

अखिलेश यादव बोले- सरकार के 10 साल हो गए, अब 10 नंबरी हो गई सरकार, सरकार की क्या उपलब्धि हैं?

UP MLC By- Election 2023 Live: सीएम योगी ने शेयर की वोट डालते हुए तस्वीर

UP MLC By- Election 2023 Live: बीजेपी सरकार लोगों की छीन रही नौकरियां- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी पिछडों और दलितों का हक छीन रही है. बीजेपी सरकार लोगों की नौकरी छीन रही है. यूपी में भी जातीय गणना होनी चाहिए. बीजेपी को सवाल का जवाब देना होगा. कुछ लोग पिछडों और दलितों को घोखा दे रहे हैं.'

UP MLC By- Election 2023 Live: वोट डालने पहुंचे अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस चुनाव में वोट डालने के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव पहुच गए हैं.

UP MLC By- Election 2023 Live: वोट डालने विधानसभा के लिए निकले अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्य सचिव मनोज पांडे सपा कार्यालय से विधानसभा के लिए निकल गए हैं. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी निकल चुके हैं.

UP MLC By- Election 2023 Live: ओम प्रकाश राजभर हमारे मित्र हैं- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर हमारे मित्र हैं और हमारी मित्र मंडली बहुत लंबी है. जब नतीजे आएंगे तब पता चलेगा.

UP MLC By- Election 2023 Live: साथ वोट डालने निकले ओपी राजभर और ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के लिए ओम प्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वोट डालने निकले हैं. दोनों ने विक्ट्री का साइन दिखाया है.

UP MLC By- Election 2023 Live: एमएलसी उपचुनाव में वोट डालने पहुंच रहे सपा विधायक

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी पार्टी ऑफिस पहुंचे हैं और अब सपा विधायकों का सपा कार्यालय से निकलकर वोट डालने के लिए जाना शुरु हो गया है.

Watch: एमएलसी चुनाव में सीएम योगी ने डाला वोट

UP MLC By- Election 2023 Live: सपा दफ्तर में विधायकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने के पहले ही पार्टी ऑफिस में विधायकों को वोट डालने का प्रशिक्षण दिया जाना शुरू हो गया था. हालांकि बीजेपी विधायकों को पहले ही प्रशिक्षण दिया गया था.

सीएम योगी ने किया मतदान

यूपी में एमएलसी उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान कर दिया है. कुछ देर बाद अखिलेश और शिवपाल भी पहुंचेंगे



विधान परिषद की खाली सीटों पर कौन कहां से उम्मीदवार? जानें

विधानपरिषद की दो रिक्त सीटों पर कुल 4 उम्मीदवार हैं. लक्ष्मण आचार्य की खाली हुई सीट पर भाजपा से पद्मसेन चौधरी  सपा से रामकरण निर्मल उम्मीदवार हैं. वहीं बनवारी लाल दोहरे की खाली हुई सीट पर बीजेपी से मानवेन्द्र सिंह और सपा से रामजतन राजभर उम्मीदवार हैं.

आज डबल इंजन की सरकार किसान के लिए समर्पित- सीएम योगी

मतदान करने से पहले सीएम योगी ने कहा- आज डबल इंजन की सरकार किसान के लिए समर्पित है. किसान को एमएसपी का लाभ मिला है. गन्ना मुल्य का भुगतान हो चुका है. चौधरी साहेब के सपने को हमारी सरकार पूरा कर रही है. 

सीएम के बाद अखिलेश और शिवपाल करेंगे मतदान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनों लोग 9.30 से 10 बजे के बीच वोट डालने जाएंगे

सीएम योगी करेंगे सबसे पहला मतदान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसके तुरंत बाद वोट डालने आएंगे. मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहला वोट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही डालेंगे.

शिवपाल सिंह और पल्लवी पटेल पहुंचे सपा के दफ्तर

एमएलसी चुनाव में मतदान से पहले सपा नेता शिवपाल सिंह यादव और अपना दल कामेरा की नेता पल्लवी पटेल, सपा कार्यालय पहुंच गई हैं.

सपा ने इन नेताओं को बनाया है पोलिंग एजेंट

सपा विधायक दुर्गा यादव और लालजी वर्मा को पार्टी ने पोलिंग एजेंट बनाया है. दोनो लोग सपा कार्यालय से विधानसभा रवाना हो गए हैं.

अखिलेश यादव 9.30 बजे वोट डालने जाएंगे

एमएलसी उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे से मतदान शुरू होगा. जानकारी के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 9.30 बजे वोट डालने जाएंगे. 

UP MLC By- Election 2023 Live: उपचुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश में एमएलसी उपचुनाव के लिए सुबह नौ बजे से वोटिंग होगी. इस उपचुनाव में वोटिंग के लिए विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

UP MLC By- Election 2023 Live: रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल हैं सपा उम्मीदवार

सपा ने पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि इस चुनाव में बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.

UP MLC By- Election 2023 Live: पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह है बीजेपी उम्मीदवार

यूपी एमएलसी उपचुनाव के लिए बीजेपी के टिकट पर पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं. राजनीतिक के जानकार बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय मान रहे हैं.

UP MLC By- Election 2023 Live: एमएलसी उपचुनाव के लिए वोटिंग आज

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग होगी. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है.

बैकग्राउंड

UP MLC By- Election 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधा मुकाबला है. इस चुनाव के लिए लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को वोटिंग हो रही है. वोटिंग के बाद मतों की गिनती की जाएगी और रिजल्ट घोषित किया जाएगा. चुनाव के नतीजे शाम करीब सात बजे तक आने की संभावना है.


एमएलसी उपचुनाव के लिए सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हॉल में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह नौ बजे शुरू हुई वोटिंह शाम चार बजे तक होगी. वोटिंग खत्म होने के करीब एक घंटे वोटों की गिनती की जाएगी. ऐसे में इस उपचुनाव का रिजल्ट शाम करीब सात बजे तक आने की संभावना जताई जा रही है. इस चुनाव के लिए विधानसभा में दो अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. उपचुनाव के लिए विधानसभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


कौन है उम्मीदवार?
इस चुनाव के लिए सपा और बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार हैं. बीजेपी के टिकट पर पद्ममसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. राजनीतिक के जानकार बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय मान रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद सपा ने पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


हालांकि जीत तय होने के बाद भी बीजेपी ने इस उपचुनाव के लिए अपनी पुख्ता तैयारी की है. पार्टी ने पहले ही अपने विधायकों पर व्हिप जारी कर लखनऊ बुला लिया था. इसके बाद उन्होंने वोटिंग की ट्रेनिंग दी गई. जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधायकों से कहा है कि एक भी वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए. 


गौरतलब है कि इस दोनों ही सीटों पर गुप्त मतदान होगा. सभी 403 विधायक इस उपचुनाव में वोट डाल सकेंगे. रिटर्निंग ऑफिसर मोहम्मद मुशाहिद की ने बताय है कि वोटिंग और काउंटिंग के दौरान केवल प्रत्याशी, वर्तमान और पूर्व विधायकों, वर्तमान और पूर्व सांसदों और अधिकृत सरकारी कमर्चारियों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.