UP News: विधान परिषद उपचुनाव (MLC By Election) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी क्रम में बीजेपी (BJP) ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने धर्मेंद्र सिंह सैंथवार (Dharmendra Singh Sainthwar) और निर्मला पासवान (Nirmala Paswan0 का नाम घोषित किया है. धर्मेंद्र सिंह सैंथवार गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रिय अध्यक्ष हैं जबकि निर्मला पासवान प्रयागराज से आती हैं. वह महिला मोर्चा की नेता हैं. उन्होंने 2012 में सोरांव से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. 


बीजेपी के इन पदों पर रह चुके हैं सैंथवार


वहीं, धर्मेंद्र सिंह सैंथवार की बात करें तो वह 2001 से 2009 तक पार्टी के महानगर महामंत्री के पद पर रह चुके हैं. 2010 से 2016 तक महानगर अध्यक्ष रहे. 2016 में वह क्षेत्रीय टीम का हिस्सा बने और बतौर मंत्री पार्टी की ओर मिले दायित्वों को निभाया.  फरवरी 2018 में तत्कालीन क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल ने लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था तब धर्मेंद्र को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वह तब से इस पद पर बने हुए हैं. 


Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे घर से खाना लाने को मजबूर, प्रिंसिपल ने दी सफाई


बीजेपी के एमएलसी उम्मीदवार धर्मेंद्र ने 1991 से 1998 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में रहे और परिषद की विभिन्न जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं. वह इस दौरान परिषद के प्रदेश मंत्री भी रहे. बता दें कि धर्मेंद्र ने दोबारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया था.. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से कहा कि वह उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. 


ये भी पढ़ें -


Hathras News: अग्निपथ योजना पर राकेश टिकैत ने उठाए सवाल, पूछा- 24 साल की उम्र में कोई रिटायर होता है?