Raja Bhaiya Vote UP MLC By- Election 2023: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है और इस चुनाव में बीजेपी और सपा ने अपने-अपने दो उम्मीदवार उतारे हैं. इस चुनाव में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पार्टी के विधायकों ने भी वोट किया है. राजा भैया और उनकी पार्टी के विधायक ने बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है. इस चुनाव को लेकर राजा भैया ने साफ तौर पर कहा कि जब बहुमत नहीं है सपा के पास तो अनावश्यक रूप से उन्होंने अपना समय खराब किया. 


इसके साथ ही राजा भैया ने यह भी कहा कि बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने उनसे वोट मांगा था इसीलिए आज उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार पद्मसेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह के पक्ष में वोट किया. यूपी विधानसभा में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के दो विधायक हैं. जिसमें प्रतापगढ़ की कुंड़ा सीट से खुद राजा भैया विधायक हैं और प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा सीट पर उनकी ही पार्टी के विनोद सरोज विधायक हैं.


बीजेपी के पास अपने 225 विधायक


बता दें कि यूपी विधान परिषद सदस्य की यह दो सीट लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन के बाद खाली हुई थीं. इन सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने मानवेंद्र सिंह व पदमसेन चौधरी और सपा ने राम जतन राजभर और रामकरण निर्मल को अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि इस चुनाव के लिए बीजेपी के पास बहुमत से भी उपर का आकंडा है. क्योंकि 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के अपने 255 विधायक हैं और वहीं उसके सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के विधायकों की संख्या 13 है. वहीं समाजवादी पार्टी के 109 विधायक हैं और उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के नौ विधायक हैं.


UP MLC By-Elections: क्या एमएलसी चुनाव में ओम प्रकाश राजभर ने दिया BJP का साथ? डिप्टी सीएम बोले- 'राजभर जी हमारे...'