UP MLC By-Elections 2024: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) ने सोमवार को विधान परिषद की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशियों को हरा दिया. अब चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) की प्रतिक्रिया आई है. 


मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली."


बीएसपी चीफ ने कहा, "सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है. इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील."



UP MLC By-Elections: यूपी एमएलसी उपचुनाव में सभी विधायकों ने नहीं डाला वोट, इन पार्टियों MLA भी रहे गायब


इन उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत
बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी सपा के प्रत्याशियों को हराया है. निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशहिद ने बताया कि विजयी हुए बीजेपी के मानवेंद्र सिंह ने 280 वोट हासिल किए और सपा के उनके प्रतिद्वंद्वी राम जतन राजभर को 115 वोट मिले.इसी तरह, विजयी बीजेपी के पद्मसेन चौधरी को 279 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी सपा के रामकरण को 116 मत हासिल हुए.


उन्होंने बताया कि दोनो पार्टियों के एक-एक वोट अमान्य करार दिए गए. बता दें कि इन दोनों ही सीटों के लिए सोमवार को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग हुई. इसके बाद करीब पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई और शाम सात बजे तक रिजल्ट आ गया था. इन सीटों पर 18 मई तक नामांकन हुआ था.