Lucknow News: विधान परिषद की 5 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में पार्टी बीजेपी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एक वॉर यानी जंग समझकर लड़ने के लिए कहा गया है. इसे लेकर बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता एक-एक वोटर तक पहुंचेंगे. इस चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने बड़ी बैठक की. इसमे चुनाव से संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक और मंत्री के साथ प्रदेश संगठन के लोग मौजूद रहे.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कार्यकर्ताओं के लिए कार्य का विभाजन किया है. जिन कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगाया गया है, उसको लेकर बैठक की गई. मतदान के दिन तक का रोड मैप बना लिया गया है. कैसे मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करना है. इसकी कार्ययोजना पर बात हुई. घर घर जाकर हमारे लोग बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. हमें विश्वास है कि विधान परिषद की पांचों सीटों पर मतदाताओं का स्नेह और आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा. पांचों सीटें बीजेपी जीतेगी.


'पांचों सीटें जितानी हैं'
बीजेपी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हर विधानसभा के अंदर हमारे अनुदानित और गैर अनुदानित विद्यालय होते हैं, जिसके शिक्षक इस चुनाव में वोटर बनते हैं. हमें उनसे संपर्क कर बताना है कि क्यों बीजेपी प्रत्याशी को जीताना चाहिए. आज शिक्षक खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे. नहीं तो मेरे ही क्षेत्र में माफिया डॉन के आतंक से शिक्षक महिलाएं निकल ही नहीं पाती थी. चुनाव में पोलिंग बूथ और पोलिंग स्टेशन पर मेन फोकस करते हुए माइक्रोमैनेजमेंट करना है. यह जंग की तरह से जीतना है. हमें कहा गया है कि बाकी सब काम, सारे कार्यक्रम छोड़ कर सिर्फ इस पर ध्यान करके पांचों सीटें जितानी हैं. 


बीजेपी के शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने बताया कि जिन 5 सीट पर चुनाव हैं, उनमें तीन स्नातक की हैं जो तीनों सीटें हमारे पास थी. शिक्षक क्षेत्र की दोनों सीटों पर एक कार्यकर्ता के जिम्मे केवल 10 वोटर लगाए गए हैं. वह लगातार उनके साथ उठ बैठ रहे हैं और काम कर रहे हैं. शिक्षक वाली भी दोनों सीटें हम जीतेंगे. सभी विधायक, सांसद, मंत्री पूरी पार्टी सिर्फ परिषद चुनाव में लगी है.इलाहाबाद-झांसी क्षेत्र के चुनाव में मुझे लगाया गया है, वह सीट पार्टी को जीता कर देंगे.


बीजेपी सांसद ने कही ये बात
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि माहौल बीजेपी के पक्ष में है. शिक्षक समाज के सचेत प्रहरी होते हैं. हमारी पार्टी लोकतंत्र को पूरी तरह से जीती है, वोटर को पूरी तरह महत्व देते हैं. हमारे मतदाता लोकतंत्र के भगवान होते हैं, उनके पास जाना हमारा फर्ज बनता है. हम बहुत गंभीरता से लड़ रहे और जीतेंगे. हम हर विद्यालय, हर ब्लॉक में जितने भी शिक्षक या स्नातक है उन सब को मिलेंगे, चर्चा करेंगे. शिक्षा के प्रति अपनी पार्टी के रुझान को बताएंगे, उनकी शंकाओं को दूर करेंगे. 


सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि हम पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगे और पांचों सीटें जीतेंगे. शिक्षक वाली सीट पर बीजेपी पहले नही लड़ती थी. जब से हम लड़ रहे हैं, तब से जीत रहे हैं. पहले भी अच्छी परफॉर्मेंस रही है और अब भी रहेगी. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि एमएलसी का जो आने वाला चुनाव है उसमें हम जीतेंगे. आज बैठक में चर्चा हुई कि चुनाव कैसे जीता जाए. मतदाताओं से संपर्क कैसे किया जाए इस पर चर्चा हुई. मतदाता सूची के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचेंगे और पोलिंग स्टेशन वाइज ढांचा खड़ा करेंगे. 


जाने किन सीटों पर होना है चुनाव और कौन है बीजेपी प्रत्याशी:



  • बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से जय पाल सिंह व्यस्त

  • कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक

  • गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह

  • कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया

  •  झांसी प्रयाग राज शिक्षक स्नातक क्षेत्र से डॉ बाबू लाल तिवारी


यह भी पढ़ें:- Watch: 'गंगा पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसने वाला बार भी है', अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना