UP MLC Election 2023: गोरखपुर-फैजाबाद समेत इन जिलों में इतने फीसदी हुई वोटिंग, शांतिपूर्ण हुआ मतदान
Gorakhpur-Faizabad MLC Election: गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के तहत सोमवार को संपन्न हुए मतदान में कुल 21,949 मतदाताओं में से 8,032 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

UP News: गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 (Gorakhpur-Faizabad MLC Election 2023) के तहत सोमवार को संपन्न हुए मतदान में लगभग 36.59 प्रतिशत वोट पड़े. इसी के साथ चित्रकूट में 89.05 प्रतिशत वोटिंग की गई और उन्नाव की अगर बात करें तो यहां 4 बजे तक स्नातक चुनाव में 42.46 फीसद तो शिक्षक चुनाव में 77.65 प्रतिशत मतदान किया गया है.
मुरादाबाद बरेली खण्ड स्नातक निर्वाचन चुनाव में 4 बजे तक 50% मतदान हुआ है. साथ ही इलाहाबाद- झांसी शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 90.53 फीसदी मतदान हुआ है. आजमगढ़ में भी शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग संपन्न की गई. यहां सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कुल 16 हजार 624 वोट डाले गए, जिनमें पुरुष मतदाताओं ने 11,340 वोट तो महिला वोटर्स ने 5,240 वोट डाले. यहां शिक्षक एमएलसी सीट के लिए 50.16 प्रतिशत वोटिंग की गई.
इन जिलों में की गई इतनी फीसद वोटिंग
अम्बेडकरनगर में 53.92 प्रतिशत वोटिंग की गई तो वहीं कुशीनगर के 45.57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी के साथ मऊ में केवल 37.48% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इसके अलावा श्रावस्ती में भी शिक्षक-स्नातक चुनाव खत्म हुआ. वहीं देवरिया एमएलसी चुनाव में लगभग 36.59% वोटिंग की गई. गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के तहत सोमवार को संपन्न हुए मतदान में लगभग 36.59 प्रतिशत वोट पड़े. कुल 21,949 मतदाताओं में से 8,032 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 14,536 पुरुष मतदाताओं में से 6,043 और 7,413 महिला मतदाताओं में से 1,989 ने वोट डालें. मतदान प्रक्रिया पूर्णतया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रही.
डीएम और एसपी ने विभिन्न पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया. वहीं गोरखपुर मंडलायुक्त रवि कुमार ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के दृष्टिगत गौरी बाजार ब्लॉक मुख्यालय में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप वोटर फ्रेंडली वातावरण में चुनाव कराने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

