Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में विधान परिषद में मनोनीत कोटे की 6 सीटें लंबे समय से खाली चल रही हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही इन सीटों पर एमएलसी के नाम की घोषणा कर दी जाएगी, क्योंकि शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम के साथ ही यह 6 नाम भी शीर्ष नेतृत्व में आएं. अब माना जा रहा है कि यह नाम भी शीर्ष नेतृत्व में भेज दिए गए हैं. मुख्यमंत्री की गवर्नर से मुलाकात होने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि जल्द इन सीटों पर कौन एमएलसी होगा, राजभवन से वह नाम जारी कर दिए जाएंगे.


उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही विधान परिषद में मनोनीत कोटे की 6 सीटें खाली हो गई थी और उसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह सीटें जल्द भरी जाएंगी. लेकिन लगभग 1 साल का वक्त बीत गया और मनोनीत कोटे की इन 6 सीटों पर किसी के नाम की भी घोषणा नहीं की गई. जब शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों के नाम पर कोर कमेटी ने मंथन किया तब चर्चा हुई थी कि मनोनीत कोटे की 6 सीटों पर भी पार्टी ने नामों पर चर्चा की है और वह नाम शीर्ष नेतृत्व को भेज दिए गए. पहले पांचों उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए और उसी के साथ इस लिस्ट का इंतजार हो रहा था.


सीएम राज्यपाल को सौंपेंगे नाम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मनोनीत कोटे की 6 सीटों पर शीर्ष नेतृत्व से नाम आने के बाद मुख्यमंत्री राज्यपाल को नाम भेजेंगे और फिर राज्यपाल उनके नाम पर मुहर लगा देंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और ऐसे में ये चर्चा तेज हो गई है कि शायद वह नाम उन्होंने राज्यपाल को सौंप दिए हैं, हालांकि बीजेपी में लंबे समय से यह चर्चा है कि इस बार पार्टी की तरफ से क्षेत्रीय अध्यक्षों को विधान परिषद भेजा जा सकता है.


इसमें ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का नाम सबसे आगे हैं. इसके अलावा चर्चा इस बात की भी है कि पार्टी के कुछ प्रदेश पदाधिकारी भी विधान परिषद भेजे जा सकते हैं. इनमें जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है उसमें ब्रिज बहादुर और संतोष सिंह का है. इसके अलावा चर्चा यह भी है कि एक पूर्व सांसद और वर्तमान में प्रदेश संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही पार्टी की महिला नेता को भी विधान परिषद भेजा जा सकता है. जबकि 2 नाम केंद्रीय टीम के इस लिस्ट में बताए जा रहे हैं, एक नाम जाने-माने कवि कुमार विश्वास का है, तो दूसरा नाम मशहूर लोक गायिका और पद्म पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी का हो सकता है.


यह भी पढ़ें:-


UP News: 'जोशीमठ में बड़ी त्रासदी के बावजूद नींद से नहीं जागी सरकार', अखिलेश यादव ने की उचित मुआवजे की मांग