UP MLC Election: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने 35 स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से विधान परिषद के 36 सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा की. इन सीटों से परिषद के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल सात मार्च को समाप्त हो रहा है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से दो सदस्य चुने जाएंगे.

दो चरणों में होगा चुनाव
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र से 36 सदस्यों का चुनाव दो चरणों में होगा. अजय कुमार शुक्ला के बयान के मुताबिक, पहले चरण के तहत 30 सीटों पर चुनाव होगा जिसके लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी होगी तथा मतदान तीन मार्च को होगा. वहीं, दूसरे चरण की छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी और मतदान सात मार्च को होगा. दोनों चरणों की मतगणना एक साथ 12 मार्च को करायी जाएगी.

यह है नामांकन की तारीख
आपको बता दें कि पहले चरण में नामांकन पत्र चार से 11 फरवरी के बीच दाखिल किए जा सकेंगे जबकि 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 16 फरवरी है. इसी प्रकार दूसरे चरण की अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होगी. 17 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे. 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है.

प्रदेश में होने वाले है विधानसभा चुनाव
ज्ञात हो कि यूपी में विधानसभा का चुनाव सात चरणों में होगा. इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा.


यह भा पढ़ें-


UP Election 2022: बीजेपी ने यूपी के लिए जारी की 91 उम्मीदवारों की लिस्ट, 16 विधायकों का कटा टिकट


UP Election 2022: बीजेपी में स्वामी प्रसाद की कमी पूरी करेंगे RPN सिंह, जानें कितने सीटों पर हैं जातिगत प्रभाव