UP MLC Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से वाराणसी की सियासत में एमएलसी चुनाव को लेकर तापमान बढ़ गया है. एमएलसी चुनाव के लिए नाम वापसी वाले दिन यानी आज वाराणसी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब यहां से निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह उर्फ अरुण कुमार सिंह ने एमएलसी चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया. हालांकि उनकी पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह अब भी मैदान में डटी हुई हैं.
बाहुबली नेता बृजेश सिंह ने पर्चा वापस लिया
बृजेश सिंह पूर्वांचल के बाहुबली नेताओं में आते हैं. इन दिनों वो वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद हैं. उन्होंने लगातार ने दूसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा था. साल 2016 में हुए विधान परिषद चुनाव में बृजेश कुमार सिंह को बीजेपी ने अपना समर्थन दिया था जिसके बाद उन्होंने सपा से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मीना कुमारी को करीब 19 सौ मतों से पराजित कर दिया था. बृजेश को कुल 3038 वोट मिले थे. जबकि मीना कुमारी को सिर्फ 1084 वोट ही मिले थे. इस बार भी ये चर्चा थी कि बीजेपी ने अपने विधायक सुशील सिंह के चाचा बृजेश सिंह के लिए मैदान खाली छोड़ दिया है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वाराणसी में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
भारतीय जनता पार्टी ने इस बार वाराणसी से अपना उम्मीदवार उतार दिया और सुदामा सिंह पटेल को प्रत्याशी बना दिया. वहीं दूसरी तरफ सपा ने उनके खिलाफ उमेश कुमार को मैदान में उतारा है. जबकि बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़ी है. आपको बता दें कि वाराणसी की एमएलसी सीट पर पिछले 24 साल से बृजेश सिंह के परिवार का ही कब्जा रहा है. लेकिन इस बार सपा और बीजेपी दोनों के मैदान में आने से मामला त्रिकोणीय हो गया है.
ये भी पढ़ें-
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद से मिले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, समझिए इस मुलाकात के मायने
योगी आदित्यनाथ आज चुने जाएंगे विधायक दल के नेता, पर्यवेक्षक के तौर पर अमित शाह पहुंचेंगे लखनऊ, कल होगा शपथ ग्रहण