UP News: एमएलसी चुनाव के नतीजों के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे ही प्रत्याशी क्षेत्र में जी तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने बसपा से एमएलसी रहे बृजेश सिंह प्रिंसू को मैदान में उतारा है. तो वहीं समाजवादी पार्टी ने बरसठी ब्लाक के गोहका गांव से प्रधान डॉ मनोज यादव को टिकट थमाया है.


बृजेश सिंह प्रिंसू इस बार बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बृजेश सिंह प्रिंसू ने बसपा के दामन छोड़ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. प्रिंसू को पूर्व सांसद धनंजय सिंह का वरदहस्त मिला है. इसलिए भी यह चुनाव दिलचस्प हो जाता है कि पिछली बार धनंजय सिंह के प्रयास से ही बृजेश सिंह बसपा से एमएलसी बने थे. बृजेश सिंह प्रिंसी का कहना है कि चुनाव की तैयारी बहुत अच्छे से चल रही है, पूरे जनपद में हम लोग भारतीय जनता पार्टी के संगठन के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान निरंतर कर रहे हैं, और मतदाताओं के सामने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और विचारों को रखकर मतदान का आग्रह कर रहे हैं, जिसमें अपार जनसमर्थन मतदाताओं का मिल रहा है, और निश्चित ही ये सीट हम लोग जीत कर हम लोग भारतीय जनता पार्टी की झोली में डालेंगे.


पेशे से डॉक्टर हैं मनोज यादव


पेशे से चिकित्सक डॉ मनोज यादव समाजवादी पार्टी के झंडा बरदार रहे हैं. वर्तमान में वे गोहका ग्राम के प्रधान हैं. कई बड़े नेताओं को ओवरटेक करते हुए एमएलसी का टिकट पाना मनोज यादव के लिए भी बड़ी बात है. हालांकि, प्रत्याशी घोषित होने के बाद मछली शहर स्थित उनके अस्पताल के सामने प्रशासन ने बुलडोजर खड़ा कर दिया था। इसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश भर गया था. मनोज यादव का कहना है कि अखिलेश यादव के पद चिन्हों पर चलकर जीत हासिल करेंगे, जीत के आगे जाति धर्म का रोड़ा नहीं आने वाला है. विकास कार्यों के लिए हमारे माननीय समाजवादी अध्यक्ष ने मुझे यहां से समाजवादी पार्टी का एमएलसी प्रत्यासी का उम्मीदवार बनाया है.


ये भी पढ़ें-


UP में बुल्डोजर का खौफ, शख्स ने SDM से लगाई अर्जी- मेरा घर अवैध है, इसे गिरा दीजिए, जानें पूरा मामला


UP Politics: बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान