UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर एमएलसी चुनाव (UP MLC Election) हो रहा है. इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी (BJP) की जीत तय मानी जा रही थी. बीजेपी ने अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान भी कर दिया. तभी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी अपना एक उम्मीदवार कीर्ति कोल (Kirti Kol) के रूप में उतार दिया. लेकिन इसी बीच मंगलवार को एक ऐसी खबर सामने आई जिसके बाद माना जा रहा है कि बीजेपी के अब दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे. 


दरअसल, एमएलसी चुनाव में एक अगस्त को नामांकन का अंतिम दिन था. इस दिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कीर्ति कोल ने नामांकन किया. जिसके बाद माना जाने लगा कि दो सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में आ गए हैं. जिसके बाद अब चुनाव में वोटिंग होना तय है.


UP Politics: CM योगी से मिले रामगोपाल यादव तो ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश से पूछा- क्या खिचड़ी पक रही है?


क्यों नहीं होगा चुनाव
लेकिन मंगलवार की सुबह खबर आई की सपा की उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन रद्द हो गया है. कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने की वजह उम्र को बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नामांकन में कीर्ति कोल ने अपनी उम्र 28 साल भरी थी. जबकि एमएलसी का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. 


अब सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद इस चुनाव में वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी. दो सीटों पर हो रहे इस चुनाव में अब केवल बीजेपी के ही दो उम्मीदवार बचे हैं. ऐसे में बीजेपी के इन दोनों ही उम्मीदवारों का विधान परिषद सदस्य चुनाव जाना तय है. 


बता दें कि बीजेपी ने गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सैंथवार और काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्मला पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब जब सपा उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया है तो इनका एमएलसी चुना जाना तय माना जा रहा है. 


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का पर्चा रद्द, जानिए वजह