UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान परिषद चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक बार फिर से आमने-सामने हैं. प्रदेश में विधानपरिषद के लिए कुल 36 सीटों पर चुनाव होना है जिनमें से 9 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत तय है, लेकिन बाकी बची सीटों पर सपा या सपा समर्थित उम्मीदवारों के साथ पार्टी का मुकाबला है. विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी एमएलसी चुनाव में भी फतह हासिल करना चाहती है जिसके लिए पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. इसके तहत एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है. 


बीजेपी दफ्तर में बनाया गया कंट्रोल रूम


एमएलसी चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में एक कंट्रोल रूम तैयार किया है. जहां भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. ये कार्यकर्ता मतदाताओं से मिले फीडबैक के आधार पर उन्हें तीन श्रेणियों में रखते हैं. खबर के मुताबिक जो मतदाता स्पष्ट तौर पर बीजेपी को वोट देने की बात कहते हैं उन्हें 'ए' श्रेणी में रखा जाता है. जो मतदाता चुनाव के दौरान फैसला लेने की बात करते हैं उन्हें बी श्रेणी में रखा जाता है और सी श्रेणी में वो मतदाता आते हैं जो भाजपा को वोट देने से साफ इनकार करते हैं. 


मतदाताओं से लिया जा रहा है फीडबैक


मतदाताओं से मिले फीडबैक के आधार पर ही रणनीति तैयार की जा रही है. 'ए' श्रेणी वाले मतदाताओं से लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है, बी श्रेणी के मतदाताओं को समझाने की कोशिश की जाएगी और सी श्रेणी के मतदाओं के लिए सरकार और संगठन के स्तर से रणनीति बनाई जा रही है. मतदान से पहले इन मतदाताओं से मुलाकात की जाएगी