UP MLC Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब एमएलसी चुनाव की बिसात बिछना शुरू हो गई है. इस चुनाव में सबसे ज्यादा मजबूती से बीजेपी चुनाव लड़ती दिख रही है. कई सारे दिग्गज जो विधानसभा चुनाव की टिकट पाने में असफल रहे, साथ ही कई सारे नए दावेदार भी एमएलसी के चुनाव में मजबूती से अपना दावा पेश कर रहे हैं. ऐसे में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगाई जा रही है. साथ ही नेतृत्व से इस बात की गुहार लगाई जा रही है कि संगठन के कार्यकर्ता पर ही भरोसा किया जाए. हालांकि कई सारे ऐसे नाम हैं, जिनकी खबरिया बाजार में चर्चाएं गरम है कि बीजेपी इस नेता पर दांव लगा सकती है.


एमएलसी चुनाव भी बीजेपी बड़ी गंभीरता से लड़ रही है. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने संगठनात्मक बैठक भी है. बीजेपी की कोशिश है कि एमएलसी चुनाव में परचम फहराने के बाद उच्च सदन में भी पार्टी पहले से मजबूत नजर आए ताकि बीजेपी को दोनों सदनों में किसी भी विधेयक को पास करवाने में कोई जद्दोजहद ना करनी पड़े.


15 मार्च से शुरू हो रही है निर्वाचन की प्रक्रिया 


एमएलसी निर्वाचन की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू हो रही है और 19 मार्च तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. आगरा जिलाधिकारी कार्यालय में इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 9 अप्रैल के दिन एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी. विधानपरिषद सदस्य स्थानीय निकाय आगरा -फिरोजाबाद के लिए उच्च सदन की एक सीट पर वोटिंग होती है. इस सीट पर आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.


आगरा में बनाए जायेंगे 16 पोलिंग बूथ


इस चुनाव के लिए जहां आगरा में 16 पोलिंग बूथ बनाए जायेंगे तो वहीं फिरोजाबाद में 9 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव के मतदाताओं की बात की जाए तो आगरा में 2324 वोटर हैं तो वहीं फिरोजाबाद में 1601 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस प्रकार कुल 3925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जो विभिन्न निकायों से ताल्लुक रखते हैं.


वर्तमान में लोकल बॉडी एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के डॉ दिलीप यादव एमएलसी हैं. लेकिन बदलते राजनैतिक परिवेश के मद्देनजर जब लोकसभा से लेकर विधानसभा और स्थानीय निकायों में बीजेपी का वर्चस्व है, ऐसे में इस चुनाव में बीजेपी का पलड़ा एसपी से काफी भारी नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें-


Gonda News: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी के अपहरण मामले में थी तलाश


CM योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, यूपी के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा