UP MLC Election 2022: कानपुर में एमएलसी चुनाव को लेकर सपा और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट पर सपा ने एक बार फिर से दिलीप सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव को मैदान में उतारा है. तो बीजेपी ने कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान को टिकट दिया है. जानकर इन चुनावों में भी बीजेपी और एसपी के बीच सीधी टक्कर मान रहे है. दिलीप यादव एसपी मुखिया अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. उनका राजनीतिक कद कानपुर में खासा प्रभाव रखता है.
बीजेपी ने बढ़ाई सपा की मुश्किल
साल 2016 के निकाय चुनाव में कल्लू यादव ने बीएसपी के अशोक कटियार को बड़े अंतर से पटखनी दी थी. लेकिन इस बार उनकी राह इतनी आसान नहीं दिख रही है. उनकी लड़ाई कानपुर देहात के ही बीजेपी जिलाध्यक्ष अविनाश सिंह चौहान से है. बीजेपी ने उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है. एमएलसी प्रत्याशी अविनाश सिंह ने फतेहपुर कलेक्ट्रेट में जब नामांकन किया तो इस दौरान उनके साथ 8 बार के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण, भोगनीपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत फतेहपुर के विधायक मौजूद रहे.
बीजेपी ने अविनाश चौहान को मैदान में उतारा
बीजेपी ने अविनाश चौहान को मैदान में उतारा
अविनाश चौहान ने एक छोटे कार्यकर्ता के रूप में बीजेपी से शुरुआत की थी. कानपुर देहात के रहने वाले अविनाश सिंह चौहान सौम्य स्वभाव के नेता कहे जाते हैं. उनकी मेहनत को देखते हुए संगठन ने इन्हें कानपुर देहात का जिलाध्यक्ष बनाया. अविनाश सिंह चौहान ने जिला पंचायत चुनाव से विधानसभा चुनाव तक कड़ी मेहनत की. जिसके बाद बीजेपी ने कानपुर देहात की चारो सीटें जीत कर क्लीन स्वीप कर दिया. उनकी संगठन में जबर्दस्त पकड़ है इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के बीच उनकी अच्छी पैठ बताई जाती है.
बीजेपी की मजबूत स्थिति
कानपुर-फतेहपुर विधान परिषद सीट पर बीजेपी मजबूत स्थिति में दिखती है. इस बार सपा की राह उतनी आसान नहीं है. कानपुर देहात, कानपुर नगर और फतेहपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष बीजेपी के हैं. इन तीनों जिलों में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, विधायक, सांसद, चेयरमैन, ब्लॉक प्रमुख, पार्षद और बीजेपी समर्थित ग्राम प्रधानों की संख्या सबसे अधिक है. ऐसे हालातों में एसपी प्रत्याशी कल्लू यादव की डगर कठिन हो गई है.
2016 के एमएलसी चुनाव के आंकड़े
एमएलसी निकाय चुनाव 2016 में दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव ने सिटिंग एमएलसी आशोक कटियार को 1580 वोटों से हराया था। कल्लू यादव को 2687 वोट मिले थे. वहीं बीएसपी के अशोक कटियार को 1107 वोट मिले थे. बीजेपी के अनिल गुप्ता उर्फ चाली को 407 वोट मिले थे. इसके साथ ही 257 वोट अवैध करार दिए गए थे, और 15 वोटरों ने नोटा का कालम भरा था. वहीं इस बार कुल 5100 मतदाता है. कानपुर नगर में 1500, कानपुर देहात में 1500 और फतेहपुर में 2100 मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें-