UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 13 सीटों पर विधान परिषद (UP MLC Election) चुनाव हो रहा है. चुनाव के लिए 9 जून तक नामांकन होना है. इसके लिए बीजेपी (BJP) ने अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की सूची में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) समेत योगी सरकार के 7 मंत्रियों को टिकट दिया है.
इन्हें मिला टिकट
बीजेपी ने बुधवार को यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा दयाशंकर मिश्रा, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, भूपेंद्र चौधरी और दानिश आजाद को टिकट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने बीएल दोहरे और मुकेश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इनमें से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है.
सपा ने केवल एक नाम किया फाइनल
जबकि जिन और 6 मंत्रियों को टिकट दिया है. उनमें से कोई भी मंत्री अभी न तो विधान परिषद का सदस्य है और न ही विधायक है. वे सभी योगी सरकार 2.0 में मंत्री बने हैं. वहीं दूसरी ओर सपा ने अभी केवल स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम ही फाइनल किया है, जो बुधवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन करेंगे.
बता दें कि यूपी में 13 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसमें से सपा की 4 और बीजेपी की 9 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है. इसके लिए 3 जून से ही नामांकन शुरू हो चुका है. वहीं 9 जून तक नामांकन होना है. इसके अगर नौबत आती है तो अलावा 20 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा.
ये भी पढ़ें-