UP MLC Election 2022: बांदा-हमीरपुर में भी बीजेपी की निर्विरोध जीत तय, सपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने वापस लिया नाम
UP MLC Election 2022: बांदा-हमीरपुर क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है. आज सपा और निर्दलीय उम्मीदवार ने इस सीट से अपना नाम वापस ले लिया.
UP MLC Election 2022: बांदा-हमीरपुर क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की राह साफ हो गई है. नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज यहां के सपा और एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया जिससे बीजेपी के उम्मीदवार जितेन्द्र सिंह सेंगर की निर्विरोध जीत तय हो गई है. बांदा के जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिसमें आज सपा समेत दो प्रत्याशियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए.
बीजेपी की निर्विरोध जीत तय
सपा और निर्दलीय उम्मीदवार के नामांकन वापस लेने के बाद जितेन्द्र सिंह सेंगर ने अपनी खुशी जताई और सपा उम्मीदवार के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. इस मौके पर बांदा के जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि बांदा हमीरपुर विधान परिषद क्षेत्र के लिए कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था लेकिन जांच के बाद कुल 3 उम्मीदवारों के पर्चे ही वैध पाए गए थे. जिसमें भाजपा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, सपा से आनंद त्रिपाठी और एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अतुल कुमार ही चुनाव मैदान में थे. आज भाजपा के अलावा बाकी दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया, जिससे बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
इसक खबर के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे और उन्होंने जितेन्द्र सिंह सेंगर को माला पहनाकर बधाई दी. वहीं दूसरी तरफ जितेंद्र सेंगर ने सपा उम्मीदवार आनंद त्रिपाठी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर जितेन्द्र सेंगर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया.