Gorakhpur News: महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्‍य चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. गोरखपुर और महराजगंज के 33 बूथों पर 5,449 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद और रजनीश यादव के बीच कड़ी टक्कर है. मतदान और मतगणना को शुचिता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.


गोरखपुर के जिलाधिकारी/आरओ विजय किरण आनंद ने बताया कि वोटर लिस्ट चस्पा कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश पर व्यवस्था की गई है. कुल 33 बूथ हैं. इसमें 21 गोरखपुर और महराजगंज में 12 हैं. कोआर्डिनेशन मीटिंग हुई है. पैरामिलिट्री फोर्स, बैरिकेटिंग, वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि दो प्रत्याशी हैं. आयोग के निर्देशानुसार मतदान और मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.


जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने दी ये जानकारी


जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि सभी वरिष्ठ अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसडीएम भ्रमणशील रहेंगे. अच्छी व्यवस्था के साथ आयोग के निर्देशानुसार वहां व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. बैलेट पेपर तैयार हो गए हैं. राजनीतिक दलों के साथ भी लगातार बैठकें चल रही हैं. कुल 5 हजार से अधिक वोटर्स हैं. उनके लिए अच्छी व्यवस्था और सुरक्षा व्‍यवस्‍था के साथ चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा.


गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य चुनाव के को लेकर 22 मार्च तक नामांकन दाखिल करना रहा है. इसमें कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें भाजपा के उम्मीदवार सीपी चंद और सपा के उम्मीदवार रजनीश यादव का पर्चा वैध पाया गया. 25 मार्च तक नाम वापसी और नौ अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. 12 अप्रैल को मतगणना होगी. चुनाव में सांसद, विधायक, सभी प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य और अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्‍य और अध्यक्ष के साथ नगर निगम के पार्षद, मेयर, नगर पंचायतों के पार्षद और अध्यक्ष मतदान करेंगे.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: मेरठ गाजियाबाद एलएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों बड़े दावे


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात