UP News: विधानसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद अब बीजेपी की तैयारी है कि 9 अप्रैल को होने वाले स्थानीय निकाय के चुनाव में एमएलसी की 27 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर पहली बार विधान परिषद में बहुमत हासिल किया जाए. स्थानीय निकाय एमएलसी की 36 सीटें बीते महीने मार्च में खाली हुई थी जिनमें से 9 सीटों पर बीजेपी निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है. जबकि 27 सीटों पर वोट डाले जाने हैं. वोटिंग की तारीख 9 अप्रैल है. वहीं 12 अप्रैल को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
इन 27 सीटों में लखनऊ उन्नाव स्थानीय निकाय प्राधिकार क्षेत्र की सीट काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. रामचंद्र प्रधान ने तो वहीं समाजवादी पार्टी ने टीम अखिलेश के मेंबर और उसी सीट से अभी तक एमएलसी रहे सुनील साजन को दोबारा मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जहां इस सीट को जीतने के लिए दिन रात एक किए हुए है, सरकार के मंत्रियों, विधायकों को लगाया गया है. तो वहीं की सपा में ऐसी कोई बड़ी कार्ययोजना नजर नहीं आ रही है. बीजेपी ने मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है.
विधान परिषद में भी बहुमत में हो जाएगी बीजेपी
यूपी में बीजेपी के कई मुख्यमंत्री हुए लेकिन ऐसा पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौरान होने जा रहा है जब बीजेपी विधान परिषद में भी बहुमत में हो जाएगी. इसीलिए इस एमएलसी चुनाव में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. अगर लखनऊ उन्नाव स्थानीय निकाय के एमएलसी चुनाव की बात करे तो प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस चुनाव में ग्राम प्रधान से लेकर विधायक सांसद तक वोट डालते हैं.
लखनऊ और उन्नाव में कितने वोटर हैं?
इस चुनाव के लिए लखनऊ में कुल 1376 वोटर जबकि उन्नाव में वोटरों की कुल संख्या 2642 है. दोनों जिलों को मिलाकर कुल 27 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 10 मतदान केंद्र लखनऊ में हैं. जबकि 17 मतदान केंद्र उन्नाव में बनाए गए हैं. वहीं, अगर लखनऊ के अलग-अलग ब्लॉक में मतदाताओं की बात करें तो मलिहाबाद में 170, माल में 153, बीकेटी में 239, चिनहट में 39, लखनऊ नगर में 153 काकोरी 170, सरोजिनी नगर 116, गोसाईगंज 192, मोहनलालगंज 186 और नगराम में 11 वोटर हैं.
विधान परिषद में कितनी है सपा के एमएलसी की संख्या
वर्तमान में समाजवादी पार्टी के एमएलसी की संख्या विधान परिषद में 17 रह गई है जबकि इस वक्त बीजेपी के विधान परिषद सदस्यों की संख्या 38 है. वहीं 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इसकी घोषणा चुनाव के बाद होगी ऐसे में बीजेपी की संख्या बढ़कर 47 हो गई है. जबकि विधान परिषद में कुछ समय पहले तक समाजवादी पार्टी के 56 एमएलसी थे. पर अब उनकी संख्या घटकर महज 17 ही रह गई है. वहीं अप्रैल में समाजवादी पार्टी के तीन और सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जबकि मई में भी तीन अन्य सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में अगर इस एमएलसी चुनाव में सपा को एक भी सीट नहीं मिलती है तो मई में उसकी संख्या घटकर 11 हो जाएगी. जबकि जाहिर सी बात है कि बीजेपी के 6 सदस्य और विधान परिषद पहुंच जाएंगे, और पहली बार विधान परिषद में बहुमत से भी आगे निकल जाएगी.
ये भी पढ़ें-
योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का रोडमैप तैयार, मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को दिया ये निर्देश
Prayagraj: नैनी जेल में बंद सैकड़ों कैदी रख रहे नवरात्रि का व्रत, जेल प्रशासन ने की खास व्यवस्था